परियोजना अधिकारी सौरभ की ईमानदारी के चर्चे गरीबो को मिला मकान

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

जैदपुर बाराबंकी। जहां एक तरफ परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी की इमानदारी व मेहनत के कारण पूरे जिले में सराहना हो रही है। इनकी मेहनत के चलते महामारी मे भी गरीबों को आवास सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला ये बात किसी से छूपी नही है। वहीं दूसरी ओर लेखपाल दिनेश सिंह की टीम द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना के तमाम लोग जो घर पर न मिलने के कारण आपात्र कर दिया गये थे। उन्हें पुनः पात्र कर विभाग को सूची भेजा गया था। वो लाभार्थी आज तक पक्के मकान का सपना देख खुले आसमान तले जाड़े की मार झेल रहे हैं। जिसमें विमला पत्नी राजेंद्र, जियाउल हक, सरवरी पत्नी मुबीन, खुशबू पत्नी श्रवन कुमार, जमाल पुत्र साबिर,किशवर जहां पत्नी इमरान, आलम पुत्र अजीमुल्ला जमीला पत्नी शहाबुद्दीन, रेशमा पुत्री इरशाद सहित अन्य लोगों ने बताया कि हम लोग आज भी कालोनी की आस मे वर्षो से हर मौसम का कहर बर्दाश्त कर रहे है। छोटे-छोटे बच्चो को जाड़े से बचाना एक बडी कठिनाई से कम नही है। फिर भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बडी योजना के लाभ के लिये जिन्दगी से जंग लड़ रहे है। जोकि ईमानदार व तेजतर्रार जुझारू परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी के लिये बड़ा सवाल बना हुआ है। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुड़ा अन्तर्गत प्रधानमन्त्री आवास योजना अन्तर्गत लाभार्थियों के डीबीटी कार्यक्रम के लाईव प्रसारण एवं व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। जिसे देख इन बेसहारा बदकिस्मत लाभार्थियों की आँखे नम हो गयी और ये गरीब अपनी किस्मत को कोसते रहे। जिनकी कोई सुनने वाला नही है। वहीं डीपीआर 848 पर भी तरह तरह की चर्चा बनी हुई है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!