अलग अलग स्थानों पर अनियंत्रित कार पलटने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा क्षेत्र के मवई अलियाबाद रोड पर ग्राम पचलौ के निकट मवई की ओर से पटरंगा की ओर जा रही मारूती स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलटकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।दुर्घटना में कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुँची डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने घायल को सीएचसी मवई में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह मवई अलियाबाद रोड पर पचलौ गांव के निकट मवई की तरफ से पटरंगा की ओर जा रही तेज रफ्तार मारूती स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई वाहन की रफ़्तार तेज होने के कारण मारुती कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा चालक वीरेंद्र कुमार गम्भीर रुप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पीआरवी डायल 0928 के चालक राजेश कुमार व आरक्षी शिवनरायन सिंह ने तत्काल गम्भीर रूप से घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी मवई में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।डायल 100 के आरक्षी शिवनारायन सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति इटावा का रहने वाला है।
दूसरी घटना पटरंगा थाना क्षेत्र की हाइवे चौकी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही वरना मारुती कार संख्या यूपी 42 ए डब्ल्यू 5858 के सामने अचानक नीलगाय आ गई।नीलगाय को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।शौभाग्य रहा कि कार सवार चालक देवी प्रसाद पुत्र सुकुन व वाहन स्वामी डाक्टर मनीष रावत पुत्र दयाराम निवासी जिला अस्पताल फैज़ाबाद बाल बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे हाइवे चौकी प्रभारी ने पलटे हुए वाहन को उठवाकर किनारे करवाया।

Don`t copy text!