बाराबंकी। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित ‘‘एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत‘‘ वित्तीय वर्ष 2019-20 में अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों-पत्रों की स्क्रूटनी, साक्षात्कार किये जाने हेतु कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, देवा रोड, सोमैया नगर में कैम्प आयोजित किया गया। उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र ने ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी ऋण प्राप्त लाभार्थी अपने कार्य क्षेत्र में तरक्की करें। उन्होंने उपस्थित जनसामान्य से कहा कि और लोगों को भी प्रेरित करें, जिससे स्वयं का उद्यम शुरू किया जा सके और अपने कार्यक्षेत्र को आगे बढ़ाया जा सके। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की गति प्रदान करते हुए इन उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु जनपद आगे हो सके। बैंको द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को बांटे गये। ओडीओपी योजनान्तर्गत साक्षात्कार कर लाभार्थियों को टूलकिट भी वितरित किये गये। बृहद ऋण मेले के आयोजन में ओडीओपी वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण वितरण किया गया। इस दौरान उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र, सहायक आयुक्त उद्योग शिवानी सिंह, अतुल कुमार सिंह, सुजाता सिंह, वीके श्रीवास्तव, नरेश कुमार कनौजिया, अभय चैरसिया, आलोक सिंह, भानु प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित बैंकर्स व लाभार्थी उपस्थित रहे।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट
Related Posts