कोठी डीएलसीपी! एक वर्ष पूरे होने पर केक काटकर मनाई खुशियां
मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी 6394208752
बाराबंकी। कोठी कस्बे में मौजूद वेस्टीज कंपनी की डीएलसीपी के 1 साल पूरे होने पर दर्जनों वेस्टीज कार्यकर्ताओं ने डीएलसीपी के मालिक प्रकाश राज के साथ मिलकर केक काटकर खूब खुशी मनाई। डीएलसीपी के मालिक प्रकाश राज ने बताया कि मेरे डीएलसीपी खोलने के 1 साल पूरे हो चुके हैं अब तक हजारों लोगों को रोजगार देने का काम किया गया है उन्होंने बताया कि वेस्टीज एक ऐसी कंपनी है जो लोगों को मुफ्त में रोजगार देने का काम करती है उन्होंने बताया कि कोई ऐसी कंपनी नहीं है कि दैनिक वस्तु प्रयोग होने के बाद आपके बैंक खाते में पैसे भेजे लेकिन वेस्टीज कंपनी लोगों के बैंक खातों में पैसे भी भेजने का काम करती है उन्होंने बताया कि वेस्टीज नेटवर्किंग कंपनी है उन्होंने कहा कि वेस्टीज कंपनी के साबुन तेल मंजन समेत दवाइयां हर किसी को प्रयोग करना चाहिए ताकि पूरी तरीके से स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में जकीर हुसैन सालिकराम यादव, ओम प्रकाश, सूरज, सुनैना, विनय आनंद, दिलीप, रोहित, प्रेम, संदीप, शिव प्रताप समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी 6394208752