देवानगर व ब्लाक अल्पसंख्यक काँग्रेस की बैठक ब्लाक पदाधिकारियों को दिया मनोनयन पत्र
रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी 9335094541
देवा शरीफ बाराबंकी। काँग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के जिलाध्यक्ष मो. गुलजार अंसारी ने कमेटी का विस्तार करते हुए देवा नगर एव ब्लाक पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर पार्टी की मजबूती की अपील की। कस्बा देवा शरीफ निवासी अब्दुल खालिक के आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद गुलजार अंसारी ने मुस्लिम समुदाय को एक जुट होने की बात करते हुए कहा कि जिस तरह देश के हालात चल रहे ऐसे समय में हम लोगो को भटकने की जरूरत नही है अब वक्त है कि हम लोग एक हो जाये और एक होके कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें कांग्रेस पार्टी ही हमारा घर है और हमको अपने घर मे रहना चाहिए सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाये तो उसे भूला नही कहते। इस मौके पर अरशद इकबाल, गौरी यादव, हस्सान वासिफ, फरीद अहमद, फरजाना खान, शबीना खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी 9335094541