शहीद स्मारक में चैरी चैरा शताब्दी का आयोजन

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के दौरान जनपद में शहीद स्मारक गांधी भवन में चैरी चैरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री दारा सिंह चैहान, जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, विधायक रामनगर शरद अवस्थी, विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा, जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह, एसपी यमुना प्रसाद, सीडीओ मेधा रूपम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री के द्वारा रिमोट के माध्यम से डाक टिकट का विमोचन एवं मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्धबोधन को भी सुना गया। तदोपरान्त स्वतंत्रता संग्राम स्थल, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों में समवेत रूप में विद्यार्थियों, कलाकारों एवं आमजनों द्वारा वन्दे मातरम् का गायन किया गया। चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के दौरान विभिन्न ग्रामों, विद्यालयों एवं स्थलों से प्रभात फेरी प्रारम्भ की गई। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों में देवी प्रसाद बाजपेई, रविशंकर बाजपेई, सर्वेश बाजपेई, विनय बाजपेई, श्रीमती रमाकान्ति देवी, उपेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रताप सिंह, ज्वाला प्रसाद, पार्वती देवी, रामलली सिंह, आशिया बेगम, इन्दिरा दुबे, सरिता सिंह, शिवकरन सिंह आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम सभी को देश की आजादी में शहीद वीर जवानों, उनके परिजनों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी के लिए लोगों ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर सामूहिक रूप से अपना योगदान दिया है। उन्होने कहा कि शहीदों ने देश की आजादी की लिए अपनी जान कुर्बान की है। उन्हें बारम्बार नमन करता हॅू। चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को शाल भेंटकर तथा मोमेन्टों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी वैन के माध्यम से भी लोगों को प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। सूचना विभाग से स्थापित एलईडी वीडियो वैन आगामी 15 दिनों तक जनपद के विभिन्न स्थानों पर चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाआंे का प्रचार-प्रसार करेगी। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक द्वारा किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बीकेएस चैहान, जिला विद्यालय निरीक्षक, वन स्टाप सेन्टर मैनेजर रुबी श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी, राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य दीपक यादव, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, अध्यापिकाएं व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!