एसपी ने किया भोजनालय कक्ष का उद्घाटन

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद ने गुरुवार को थाना मसौली में नवनिर्मित भोजनालय (त्रप्ति कक्ष) का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा सेवानिवृत्त दो पुलिसकर्मियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते थाने के चैकीदारों को कम्बल वितरण किया तथा थाने का वार्षिक मुआयना कर जनता से सीधा संवाद करते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। थाना मुख्यालय पहुँचने पर उपनिरीक्षक चैकी प्रभारी सहादतगंज धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा की अगुवाई में गॉड आफ आनर की सलामी दी गयी। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने थाना परिसर में आरक्षियों एव स्टाफकर्मियो के लिए बनवाये गये भोजनालय कक्ष का वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ लोकार्पण किया था। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद ने कार्यालय के रखरखाव, वीट पुस्तिका, बन्दीग्रह, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, शौचालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा थाना परिसर की साफ सफाई को देखा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त पुलिसकर्मियों से आकस्मिक आपदाओं और दंगों आदि से निपटने के लिए तीन मिनट में ड्रिल अभ्यास कराया। कप्तान ने इंस्पेक्टर को 24 घंटे के अंदर संसाधन दुरुस्त करा लेने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाने के समस्त उपनिरीक्षको से ऑटोमेटिक रायफलों की दक्षता संबंधी परीक्षा ली तथा सभी से एक साथ खोलने एव बन्द करने की दक्षता देखी। उपनिरीक्षकों से हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली तथा लापता हिस्ट्रीशीटर की खोज करने वाले उपनिरीक्षक को इनाम दिये की बात कही। पुलिस अधीक्षक बुलेट प्रूफ जैकेट, टियर गैस के बारे में जानकारी ली तथा सेवानिवर्त प्लाटून कमांडर सिद्धनाथ शुक्ला व वर्ष 1998 में उपनिरीक्षक पद से सेवानिवर्त देवीसरन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत बनाने में आप लोगो की बड़ी भूमिका होती है जिसमे आप लोगो के सजगता की जरूरत है उन्होंने पुलिस के दृष्टिकोण बदलने की जरूरत को बताया। श्री प्रसाद ने पुलिस से जनता के साथ पुलिस मित्र बन कर सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आप के सहयोग से अपराध मुक्त समाज की संरचना की जा सकती है उन्होंने ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न गम्भीर अपराध है आप सभी लोग महिलाओं का सम्मान करें। उन्होंने किसी भी प्रकार की घटनाओं की समस्याओ पर पुलिस से सीधे संपर्क करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यकप्रणाली वहाँ से शुरू होती है जहां से अपराध घटित होता है। पुलिस से समाज के सभी वर्गों की अपेक्षा होती है इसलिए पुलिस का कर्तव्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुचाये। चैकीदारों से कहा कि आप लोग गांव के सजग प्रहरी है गांव में होने वाली हर छोटी बड़ी घटनाओं को थाने की बीट में दर्ज कराये उन्होंने सतीश कुमार एव बंशीलाल चैकीदार की कार्यप्रणाली पर खुश होकर पाँच- पाँच सौ का नकद पुरस्कार दिया। शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम को क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश चंद्र दुबे, शिक्षिका एकता मिश्रा, समाजसेवी राजकुमार सोनी, भुल्लन वर्मा, विनीत वर्मा ने सम्बोधित किया। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अरुण अवस्थी, शकील सिद्दीकी, वसीम अंसारी, प्रेमचन्द्र वर्मा, सन्तोष अवस्थी, लक्ष्मी नरायन अवस्थी, उदित नरायन मौर्या, रामनरेश यादव, सचिन वाल्मीकि, प्रभारी निरीक्षक रामनगर रामचन्द्र सरोज, दयाशंकर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह, धनीराम वर्मा, राकेश वर्मा, महेश सिंह, शिशुपाल सिंह, सुनीता तिवारी, चैकी प्रभारी धर्मेन्द्र मिश्र सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!