गांव में व्याप्त गंदगी, संक्रामक रोगों को दावत शिकायत के महीनों बाद भी स्थिति जस की तस बेलगाम अफसरशाही की खुल रही पोल

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल स्वच्छ भारत मिशन की प्रदेश सरकार के मातहत अफसर धज्जियां उड़ाते दृष्टिगोचर हो रहे हैं। जनपद की ग्राम पंचायत सराय अकबराबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़क गड्ढामुक्त अभियान की पोल खोल रही है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये छमाही बीतने को है, गांव में आज भी भारी गंदगी का अम्बार लगा है। ग्रामीणों व गांव के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत सराय अकबराबाद के ग्रामीणो ने विगत 16 सितम्बर 2020 को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर साफ सफाई कराये जाने की गुहार लगाई थी। शिकायत के करीब छमाही बीतने को है, अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा है कि विकास खंड बंकी के ग्राम सराय अकबराबाद मे रोड किनारे गोबर के ढेर लगे हैं, और गांव में बनी नालियों की सफाई समय से नहीं कराई जा रही है। जिससे गांव में रहने वाले समस्त लोग गंदगी से परेशान हैं। ग्रामीणों को संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। शिकायत करने वालों में गजराज यादव, रानी, फूलचंद यादव, प्रेमचंद्र यादव, उमेश यादव, राजाराम व आशीष समेत तमाम ग्रामीण शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी ने उपरोक्त ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड बंकी को निर्देशित किया गया था। अपितु अभी भी गाँव में गंदगी का अम्बार लगा है, कोई सुधार नहीं हुआ।

 

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!