शिक्षित व्यक्ति से ही बनता है शिक्षित समाज: जैनेन्द्र कुमार प्राथमिक विद्यालय दराम नगर में बच्चों को बांटे गए बैग

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स

बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी स्थित प्राथमिक विद्यालय दराम नगर में आज विद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क बैग का वितरण नगर क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी, बंकी आर. पी. यादव के द्वारा सम्पन्न हुआ। बैग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनके चेहरों पर मुस्कान साफ तौर पर देखी गई। तथा बैग पर लगे सर्व शिक्षा अभियान के लोगों को वह बड़ी ही उत्सुकता से देख रहे थे। इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार व आर. पी. यादव के लिये विभिन्न प्रकार के रंगारंग मनोहारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर की गई तथा विभिन्न प्रकार के इन्डोर व ऑउटडोर गेम्स भी खेले गए। कार्यक्रम में मौजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी को प्रयास करते रहना चाहिये तथा खूब मन लगाकर अपनी पढ़ाई करनी चाहिये ताकि आगे चलकर आप सब देश का नाम रौशन कर सकें, हम सदैव आपके साथ हैं। इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. यादव ने छात्रों का हौंसला बढ़ाने के लिये प्रेरणादायक पंक्ति बोली और कहा कि ष्मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है, डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिन्दगी में, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है। इसलिये आप सबको अपनी पढ़ाई के प्रति ईमानदार और दृढ़ संकल्पित रहना होगा। इसके बाद समाज कलयाण विभाग से आयीं कुमुद श्रीवास्तव ने बताया कि इस कोरोना काल में भी सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले समस्त छात्रों को मध्याह्न भोजन के एवज में खाद्यान्न, ड्रेस, किताबें, स्वेटर तथा बैग आदि सामग्री उपलब्ध करवा कर प्रदेश सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हमारे बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए और हमारे सभी बच्चें पढ़-लिख कर हमारे जनपद का नाम देश-विदेश में रौशन करें। वहीं विद्यालय की अध्यापिका संगीता ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों का आभार भी प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, डी. सी. उज्वल लाल, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल मौर्या, हरीश मोहन, सुमन फाउंडेशन की पूरी टीम, एस.एम.सी. अध्यक्ष आसिया बानो, नम्रता जैसवाल, संजू सिंह सहित समस्त छात्र-छात्राएँ व अभिभावक गण भी मौजूद रहें।

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स

 

 

 

Don`t copy text!