कथित सपा नेता, पसमांदा महाज के प्रदेश अध्यक्ष पर एक और मुकदमा दर्ज – विवादों में बने रहना अब बन गया है शगल!
अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइमस
बाराबंकी। एक तरफ योगी सरकार गुण्डों माफियाओं को प्रदेश छोड़ने का आदेश देती है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में गुण्डे व माफिया लगातार बढ़ रहे हैं। वही दूसरी तरफ समाज के पिछड़ों की आवाज बुलंद करने के बहाने अपने जरायम को लगातार बढ़ाया जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही न करने से समाज में भय व आतंक बढ़ता जा रहा है। नौजवानों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। अगर प्रशासन इसी तरह मूकदर्शक बना रहा तो आने वाले समय में समाज का क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। पीड़ित मो0 इरफान उर्फ मो0 मोहर्रम अली ने थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी में मो0 आदिल पुत्र अहमद सलीम व मो0 वसीम पुत्र अहमद सलीम व अहमद सलीम पुत्र रमजान के विरूद्ध मु0अ0सं0 105/2021 अ0धारा 379, 506 आई0पी0सी0 दर्ज कराया है तथा जानमाल की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मो0 इरफान उर्फ मो0 मोहर्रम अली पुत्र हाफिज नजीर निवासी हाफिज मार्केट नाका सतरिख, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी ने नाला पीरबटावन, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी के मो0 आदिल पुत्र अहमद सलीम व मो0 वसीम पुत्र अहमद सलीम व अहमद सलीम पुत्र रमजान के विरूद्ध मु0अ0सं0 105/2021 अ0धारा 379, 506 आई0पी0सी0 थाना कोतवाली में संज्ञेय अपराध की एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें पीड़ित को जान से मारने की धमकी व पैरवी करने पर ठीक नही होगा, जानते नहीं हो, हम लोगों ने कितनी वारदातें किया हैं, उपरोक्त विपक्षीजन राजकीय इण्टर कालेज के सामने जबरदस्ती रोककर मोटरसाइकिल से गिरा दिया और उपरोक्त सभी लोगों ने पीड़िता/वादी मुकदमा को घेरकर पकड़ लिया तो अभियुक्तों ने पीड़ित की पैंट की जेब कि पर्स को निकाल लिया उसमें 300 रूपये, पहचान पत्र व आधार कार्ड रखा, मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। दौड़कर लोगों ने अभियुक्त को पकड़ लिया तभी उसने अपनी पैंट की दाहिनी जेब से देशी कट्टा निकालकर वादी मुकदमा पर फायर कर दिया तथा भीड़ पर भी कट्टा फायर किया किसी ने मुझे धक्का दे दिया जिससे पीड़ित गिर गया, अगर भीड़ में किसी ने धक्का न दिया होता तो मेरी जान चाली जाति। अभियुक्तों ने जान माल की धमकी देते हुए कहा कि इस बार तो बच गये हो अगर ज्यादा पैरवी करोगे तो जान से मार देंगे।इस तरह की लोमहर्षक वारदात शहर के बीचो-बीच करने वालों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम न उठाने से पीड़ितों को अब जान माल का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। अब देखना है कि क्या प्रशासन कुछ कर पायेगा या इस तरह की घटना करने वाले लगातार पुनरावृत्ति करते रहेंगे। उपरोक्त प्रकरण में जब अभियुक्तों से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उनको फोन नाॅट रिचबल बताता रहा।
पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही न होने से दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं मुकदमें।
मालूम हो कि उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार मुकदमें बढ़ते ही जा रहे हैं, आॅल इण्डिया मुस्लिम महाज व उनके गुर्गों पर जनपद में कई मुकदमें दर्ज जिसमें मु0अ0संख्या-65/17 अ0धारा 323, 504, 506, 452, 352 आई0पी0सी0 थाना कोतवाली नगर बाराबंकी व मु0अ0सं0 486/17 अ0धारा 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506 आई0पी0सी थाना कोतवाली नगर, जिला बाराबंकी व मु0अ0सं0-200/2009 अ0धारा 147, 148, 149, 323, 353, 504, 341, 225 आई0पी0सी0 व 7 सी0एल0 एक्ट थाना मसौली, जनपद बाराबंकी व मु0अ0सं0 105/2021 अ0धारा 379, 506 आई0पी0सी0 थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी व पसमांदा मुस्लिम महाज जिसके जिलाध्यक्ष नसरूद्दीन अंसारी पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम व पोस्ट बांसा थाना मसौली, जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0-116/2020 अ0धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना मसौली, जनपद बाराबंकी में दर्ज है।
…………..एक तरफ एफआईआर तो दूसरी तरफ सम्मान, बना चर्चा का विषय
इधर गणतंत्र दिवस के दिन दर्ज हो रहा था मुकदमा तो उधर किया जा रहा था सम्मानित, उसके बाद से जनचर्चा होने लगी है कि क्या कोई अपराधी जिसके ऊपर संज्ञेय अपराध की श्रेणी में मुकदमा दर्ज हो उसको कौन लोग सम्मानित करते हैं, कही पैसे खर्च करके स्वयं को सम्मानित तो नहीं करवाया जाता है ताकि समाज में चर्चा का विषय बना जा सके कि फलाने ने हमको सम्मानित किया और उसी की खबर सोशल साइटों पर वायरल करके अपने आप को पाक साफ साबित करने का तरीका अपनाया जाता है।
कौन दे रहा है अभियुक्तों को पुश्तपनाही।
इस सम्बंध मंे जब हमारे संवाददाता ने सपा जिलाध्यक्ष हाफिज आयाज से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इसके बारे में हम नहीं बता सकते है कि वसीम राईन पार्टी में हैं या नहीं इतना जरूर पता है कि वसीम राईन सपा में 2018 तक सदस्य थे, जब संवाददाता ने पूछा कि वसीम राईन पार्टी से निष्कासित करने के लिए कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी की है तो वह टाल मटोल करने लगे और कहा कि जरूरत पड़ी तो उनके निष्कासन की प्रेस विज्ञप्ति जारी दी जायेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा व भाजपा के कई नेता अभियुक्तों को पुश्तपनाही दे रहे हैं। अब देखना है कि क्या समाजवादी कुछ कार्यवाही करेगी या मिशन 2022 को पलीता लगाने वालों के हौसले बढ़ाती रहेगी।
अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)