समाजसेवी हर्षित के जन्मदिन पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को अपना आदर्श मानने वाले उनके भतीजे हर्षित राजकुमार के जन्मदिवस के अवसर पर बधाईयों का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। राजनैतिक क्षेत्र में युवा चेहरे के रूप में लोग हर्षित राजकुमार को काफी पसन्द करते हैं। जन्मदिवस के अवसर पर जनपद की जनता ने अपने चहेते नेता अरविंद सिंह गोप के भतीजे हर्षित राजकुमार को भी राजनैतिक क्षेत्र में लंबी पारी खेलने की शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी लंबी उम्र की कामना करते दिखाई दिए। बधाईयों का सिलसिला सर्वप्रथम उनके घर से शुरू हुआ जिसमें परिवार के सभी सदस्यों ने हर्षित राजकुमार को उनके जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की, साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर भतीजे हर्षित राजकुमार को आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात सरफराज हुसैन व प्रमोद यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हर्षित राजकुमार के जन्मदिवस के अवसर पर उनको केक कटवाकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। उनके साथ में महामाया प्रताप सिंह, मनीष तिवारी, हुजैफा खान, आकाश तिवारी, रितेश नंदन, राम चन्द्र यादव, सुनील, अनिल यादव, अश्विनी यादव, आदि लोग ने भी हर्षित राजकुमार को उनके जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके बाद समाजसेवी हर्षित राजकुमार ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर साथियों के साथ गरीबों में 1000 छोले-चावल के पैकेट वितरित किये। तथा उन्होंने 50 गरीब परिवारों के लिये राशन का भी प्रबंध करवाया। इस मौके पर बोलते हुये हर्षित राज ने कहा कि अमीरों के लिये करने वाले तो बहुत मौजूद हैं परन्तु असली सुकून तो किसी गरीब भाई के लिये कुछ करने में मिलता है। और यदि भगवान ने हमें सक्षम बनाया है तो यह हम सब का कर्तव्य बनता है कि सकंट की इस घड़ी में हम हमारे गरीब तथा मजदूर भाईयों की तथा उनके परिवार की जितनी हो सके उतनी मदद करें। और मैं अपने जन्मदिन को हमारे जनपद के गरीबों को समर्पित करता हूँ तथा पूरी निष्पक्षता से उनकी सेवा करने का दृढ़ संकल्प लेता हूँ। इसके बाद उन्होंने अपने सभी साथियों एवं प्रियजनों से बोलते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमेशा हमें मिल-जुलकर रहना सिखाया है तो क्यों न हम यूँ ही एक दूसरे का सहारा बनकर अपने अपने जन्मदिन को सेवा भाव से मनाने का संकल्प लें। तथा गरीबी को हमारे प्यारे भारत देश से मार भगांए। बधाईयों का सिलसिला यहीं थमा नहीं इसके बाद डॉ पैथ लैब के मालिक अमरेंद्र वर्मा, शालीमार कर बाजार के सभी पार्टनर सहित सपा नेता शिवम गिहार बच्चू ने भी अपने चहेते हर्षित को विभिन्न प्रकार से शुभकामनाएं दी। इसके बाद वैस सलमानी, हफीज सलमानी व अल्तमश उस्मानी ने भी घर पर केक व पुष्प गुच्छ देकर हर्षित राजकुमार को बधाई दी। इन मौकों पर मुख्य रूप से साथी मो. फैज अहमद, एड. हुजैफा खान, पत्रकार अदीब किदवाई, आदि लोग मौजूद रहें।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!