हैदरगढ़, बाराबंकी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में खेल रहे बच्चों पर मंदिर की जर्जर बाउंड्रीवॉल भरभरा कर ढह गई जिसके चलते बच्चे मलबे में दब गये। आसपास के लोगों ने फौरन बच्चों को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, तो वहीं एक दस वर्षीय किशोर की हालत गम्भीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के कोलहदा गांव निवासी कालीचरन का दस वर्षीय पुत्र अंकित, मान सिंह का चार वर्षीय पुत्र अनुराग, अमरनाथ का दस वर्षीय पुत्र सर्वजीत और चार वर्षीय बच्ची लक्ष्मी घर के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में आज दोपहर खेल रहे थे कि अचानक पास में बनी मंदिर की चारदीवारी गिरने से सभी हादसे का शिकार हो गये। पास पड़ोस में मौजूद ग्रामीण फौरन दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी मासूम घायलों को बाहर निकाला। आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी त्रिवेदीगंज ले गये। अंकित को चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया तो वही अनुराग, सर्वजीत और लक्ष्मी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देकर घर भेजा।
सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर