नीचे लटक रहे एचटी लाइन की चपेट में आया युवक, मौत विद्युत विभाग के खिलाफ जनाक्रोश
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही एक नव युवक की जान पर बन आयी। 11000 विद्युत लाइन की चपेट में आकर युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी के मुताबिक थाना बदोसराय क्षेत्र के ग्राम अरियामऊ निवासी रामानन्द यादव(26) पुत्र बदलू यादव कोटवाधाम-सनांवा मार्ग पर सहजनी पुल के समीप अकेलवा नाम से प्रसिद्ध देववृक्ष परिसर में विगत पांच फरवरी को सायं करीब छः बजे अपने ट्रैक्टर व धान मशीन पर पर तिरपाल डाल रहा था। तभी नीचे की ओर लटक रहे 11000 विद्युत तार की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में जख्मी रामानन्द को स्थानीय लोग मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर ले गये। सीएचसी के चिकित्सकों ने रामानन्द को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी चूंकि थाना टिकैतनगर क्षेत्र में है। थाना टिकैतनगर पुलिस ने मृतक रामानन्द को जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम कराया। क्षेत्रीय लोगों में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से काफी आहत एवं आक्रोशित हैं। परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है। मृतक अपने पीछे तीन नौनिहाल व पत्नी को छोड़ काल के ग्रास में समा गया। थाना प्रभारी टिकैतनगर ने बताया कि मृतक थाना बदोसराय क्षेत्र का निवासी है, जिसे टिकैतनगर सीएचसी लाया गया था। चूंकि, सीएचसी थाना टिकैतनगर क्षेत्र में है, इसलिये यहां की पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी मौत करंट लगने से हुई है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489