एसटीएफ के रेड के धमाको ने अपराधियों की नींद उड़ा दी हैं आए दिन दूसरे राज्यों में छिपे अपराधियों को ना सिर्फ ढूंढ रही हैं बल्कि दबोच कर सलाखों के पीछे भी डाल रही हैं ये नये डीजीपी की नयी टीम हैं जो किसी से डरती नहीं हैं… एसटीएफ चीफ अजय सिंह की जितनी तारीफ की जाये कम हैं अपनी तेज ट्रार सोच और कार्यप्रणाली ने एसटीएफ को एक नया रंग दिया हैं इसी कड़ी में आज उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की रोहतक,हरियाणा में रेड,पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ शातिर गैंगेस्टर और मंगलोर का हिस्ट्रीशीटर,दो दर्जन मुकदमे और पांच हज़ार का इनामी को रात्रि गिरफ्तार किया हैं ..
Related Posts