बेखोफ होकर सत्तारूढ़ दल का सहारा लेकर कर लिया तालाब पर कब्जा..!
मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330
मजिस्ट्रेट के स्टे आर्डर को दिखा रहे हैं ठेंगा
एटा। जिले के मिरहची थाने के अंतर्गत न्याज नगर ग्राम जारथल में सत्तारूढ़ दल का सहारा लेकर नामजद आरोपियों ने पीड़ित वादी की पुश्तेनी जमीन सहित तालाब पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया है। जबकि इस सम्बंध में वादी सतीश चंद्र दीक्षित आदि ने आरोपी मुकेश,पवन छोटू पुत्रगण देवकी साहू सहित 10-12 अराजक तत्वो के खिलाफ थाने में अवैध कब्जा करने एवं वादिगणो के साथ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया वादी सतीश चंद्र ने तत्काल अवैध निर्माण पर रोक लगाने की एसडीएम सदर एवं एडीएम से गुहार की जिस पर रोक लगाने के आदेश के बावजूद आरोपी सरे आम पक्का अवैध निर्माण कर रहे हैं।प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के रोक के आदेश महज कागज का टुकड़ा बन कर रह गए हैं।वादी सतीश चंद्र पुत्र बाबूराम ने बताया है कि प्रार्थी के खेत गाटा संख्या34/0,097 है जिसके साथ तालाब की भूमि है जिस पर आरोपी अवैध कब्जा कर रहे है जब स्थानीय पुलिस ने रोक लगाई तो पुलिस को गुमराह कर रात में अवैध निर्माण कर लिया है। बताते है खुलेआम गुंडागर्दी करने बाले आरोपियों को राजनैतिक सरंक्षण मिला हुआ है जिसके कारण प्रशासनिक स्टे आर्डर को आरोपी ठेंगा दिखा रहे हैं।
पीड़ित सतीश चंद्र दीक्षित ने उच्चाधिकारियों से प्रभावी संज्ञान लेकर तालाब एवं जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है।बताते हैं इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी डिजिटल माध्यम से अवगत कराया गया हैमोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330