अवैध सम्बन्ध के चलते भाई ने बहन की थी हत्या पुलिस के हत्थे चढ़ा बहन का हत्यारा

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। बहन की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने प्रकरण के अनावरण की जानकारी दी। प्रेस प्रतिनिधियों से रूबरू पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर.एस.गौतम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम स्वाटध्सर्विलांस को सर्विलांस आदि के अनालिसिस हेतु एवं मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर द्वितीय टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य थाना फतेहपुर को लगाया गया। थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर आज 13 फरवरी को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त रंजीत कुमार को रामनगर रोड साढ़े मऊ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रंजीत कुमार ने पूछताछ पर बताया कि राजमल रैदास पुत्र भल्लर निवासी जसमंडा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी मेरे ही गांव के बबलू वर्मा के यहां काम करता था और वहीं रहता था। राजमल का सम्बन्ध मेरी बहन से हो गया था। हम लोगों ने राजमल को काफी समझाया-बुझाया लेकिन वह नहीं मान रहा था और मेरी बहन से चोरी-छिपे मिलता रहता था। इस पर वर्ष-2018 में हम लोगों ने राजमल रैदास तथा उसके पिता भल्लर को आवेश में आकर काफी मारा-पीटा था जिसमें इलाज के दौरान पिता भल्लर की मृत्यु हो गयी और इस घटना में मेरे भाई व पिता जेल चले गये। हम लोगों ने इस मुकदमें में सुलह के लिए दो बीघा खेत तीन लाख रूपये में बेचकर राजमल पक्ष को सुलह करने के लिए मध्यस्ता करा रहे लोगों को दिया लेकिन लोग बीच में पैसा इधर-उधर कर दिये और बात नहीं बन पायी तथा बाद मुझे भी जेल जाना पड़ा था। बदनामी के डर से मैने वर्ष-2018 में ही अपनी बहन की शादी ग्राम सिकोहना थाना मोहम्मदपुरखाला में कर दिया था। शादी के बाद भी मेरी बहन राजमल से बात करती रही और मई-2020 में राजमल के साथ भाग गई जो काफी प्रयास करने पर लगभग 8-9 दिन बाद वापस आयी परन्तु वह न तो अपने ससुराल जाने को राजी थी और न ही ससुराल वाले उसे ले जाना चाहते थे, तब हम लोग उसे अपने घर ले आये। मेरे बाबा स्व. सियाराम इस बात से काफी दुखी थे और उन्होनें कहा कि इसने हम लोगों की बहुत बेईज्जती करा दी है अब इसको मार देना ही ठीक रहेगा। इस सम्बन्ध में मैने एक योजना बनाई और योजनानुसार 14-15 जून 2020 को अपनी बहन से कहा कि तुम अगर राजमल के साथ ही रहना चाहती हो तो चलो तुमको राजमल के पास पंहुचा देता हूं और अपनी मोटर साइकिल से लेकर गुडौली शारदा नहर के पास पंहुचा । मोटर साइकिल की डिग्गी से बांका निकाला और अपनी बहन पर कई वार करके उसको मार दिया तथा बांका कुछ दूरी पर फेंक कर घर चला आया। राजमल के कारण हम लोगों की काफी बेईज्जती हो गयी थी और मुकदमें में सुलह को लेकर खेत भी बिक गया तथा काफी दिनों तक जेल में भी रहे । इसलिए राजमल को फसानें के लिए एक वकील से अपनी बहन के अपहरण की झूठी कहानी बताकर कोर्ट से थाना कोतवाली नगर में आठ नवम्बर 2020 को अपहरण व फिरौती मांगने के सम्बन्ध में राजमल के विरूद्ध मुकदमा लिखाया था जिससे वह जेल चला जाय और मेरे ऊपर कोई शक भी न करे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!