खेत में मिला गोवंशीय पशु के अवशेष, मचा हड़कम्प अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

मसौली बाराबंकी। दो दिन पूर्व जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गौवंशीय पशुओ के मिले अवशेष के बाद शनिवार को सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जकरिया में एक खेत में मिले गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने से हड़कम्प मच गया। जंगल की तरह फैली खबर के बाद मौके पर पहुँचे सीओ सदर एव कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने अवशेष को मिट्टी दफनाकर पशुपालक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जकरिया निवासी सुरेश रावत पुत्र तुलसीराम रावत की बीती रात्रि दुधारू गाय घर के बाहर बन्धी थी जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर गांव से दो सौ मीटर की दुरी पर शत्रोहन यादव के खेत में गाय का वध कर मांस उठा ले गये तथा गाय का सिर बगल में ही स्थित मनीराम यादव के सरसो के खेत में फेंक दिया।
शनिवार की भोर लोग जब खेतो की ओर गये तो खेत में गौवंशीय पशु का अवशेष पड़ा देख हड़कम्प मच गया। सूचना फैलते ही लोगो की भारी भीड़ जुट गयी और मौके पर पहुँचे कार्यवाहक थानाध्यक्ष सफदरगंज दीपेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुँचे सीओ सदर रामसूरत सोनकर ने अवशेष को मिट्टी में दफनाकर पशुपालक की तहरीर पर अज्ञात लोगो के विरुद्ध गौवध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चार माह पूर्व भी दो पशुओ के मिले थे अवशेष

ग्राम जकरिया के निकट चोरी छिपे गोवंशीय पशुओ के वध की कोई नई घटना नही है इससे पूर्व 6 अक्टूबर 20 की रात्रि को अज्ञात लोगो ने जकरिया निवासी विजय रावत की दो गायों का वध कर मांस उठा ले गये थे अवशेष व सिर मीरापुर निवासी सेवानिवर्त होमगार्ड राकेश वर्मा के खेत में स्थित पुराने कुएँ में छोड़ दिया था। कुएँ से उठी दुर्घन्ध पर पुलिस ने कुएँ से सिर निकलवाकर मिट्टी से बन्द करा दिया था पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया परन्तु दोषियों तक पुलिस नही पहुँच सकी। घटना का खुलासा न होने के ही कारण दोषियों के बुलन्द हौसलों ने बीती रात्रि घटना को अंजाम दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि खेत में मिले अवशेष एव सिर को मिट्टी में दफना दिया गया है तथा पशुपालक की तहरीर पर अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!