श्रीराम वन कुटरी आश्रम हड़ियाकोल नेत्र आपरेशन का हुआ समापन 2650 मरीजों को हुआ आपरेशन
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में 1 से 12 फरवरी तक चले निःशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर में रिकार्ड 2670 आपरेशन रूबी नेलशन मेमोरियल अस्पताल जालंधर के सेवाभावी डाक्टरों ने कर दिये। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि इस वर्ष आँख के 3500 रजिस्ट्रेशन आश्रम पर हुए थे लेकिन 5000 मरीज आश्रम पर पहुँचे उनकी ओपीडी सेवा हुई। 2650 मरीजों को आपरेशन के लिए चयन हुआ जिनका सफल आपरेशन पंजाब के डाक्टरों ने कर विदा किया। 40 वर्षों से सर्जरी टीम का नेतृत्व कर रहे अनन्ता मेडिकल कालेज उदयपुर के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा. जे.के. छापरवाल के नेतृत्व में राजस्थान के सेवाभावी डाक्टर एस के सामर, जे एल कुमावत, डा. अजय अग्रवाल, डा. निलाभ अग्रवाल, डा0 अर्चना अग्रवाल, नर्सिंग टीम प्रकाश समोता, सम्पत बराला, रतन देई, दीपक पोद्दार, भगवती शर्मा, प्रकाश देवपुरा, बुद्धि प्रकाश पारिक हीरालाल, चमनलाल, मोतीलाल ने 60 हार्निया हाइड्रोशील के सफल आपरेशन किये इस वर्ष नेत्र के आपरेशनों में उ.प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा के आनन्द कुमार, रमन कुमार, नितेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, आरती, शालिनी, सोनी, दयाशंकर, शिवम, आशीष आप्ट्रोमेट्री विभाग के बच्चों ने सभी मरीजों के लेश नम्बर की जांच की हिन्द मेडिकल कालेज, सफेदाबाद के पंकज शर्मा, महेन्द्र यादव, सौरभ यादव, अर्जित वर्मा, आदित्य वर्मा, अभिषेक अनुज ने आपरेशन थियेटर में अपनी सेवायें दी। 14 फरवरी को विश्व के प्रसिद्ध सुन्दर काण्ड मर्मग्य अजय याज्ञनिक दिल्ली के द्वारा आपरेशन किये गये मरीजों के स्वास्थ्य के लिए रोगहरण हनुमान के समक्ष सुन्दर काण्ड के पाठ को 12 बजे दिन में करेंगे। मरीजों की सेवा करने के लिए देश के प्रसिद्ध रेडिमेड कपड़े के व्यवसायी राम किशन राठी, बनवारी राठी, शंकर लाल सोमानी कोलकत्ता लगे हुए हैं।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211