चार जुआरी गिरफ्तार, भेजा जेल

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आदेश पर राम नगर थाना उ.नि धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा, सिपाही सुजीत, अखिलेश गश्त के दौरान 15.30 बजे, ग्राम वरु आनरेन्दपुर मे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे विजय सिंह पुत्र शिवरतन सिंह, दिलीप सिंह पुत्र उमेश सिंह, ऋषि कुमार पुत्र अशोक सिंह ललित कुमार पुत्र वंशीलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ में 340-रुपये व जामातलाशी में 600-रुपये बरामद किया है। पुलिस ने जुआरियो जुआ अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अभियान में 13 अभियुक्तो को भेजा जेल
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पूरे जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने अभियान चलाया। जिसमे एक वारण्टी व 13 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 06 अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न थानों क्षेत्रों में शांतिभंग के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया। कोतवाली क्षेत्र मे एन्टीरोमियो टीम द्वारा राहुल कोरी पुत्र राकेश कोरी निवासी मोहल्ला सत्यप्रेमीनगर मो. आरिफ पुत्र स्व. साकिर निवासी मोहल्ला सरावगी, चकरेश पुत्र स्व. मंगल प्रसाद निवासी धनोखर चैराहा ओर हरिओम पुत्र बृजेश कुमार शुक्ला निवासी मोहल्ला रसुलपुर को नगर कोतवाली पुलिस ने धारा 294 भादवि0 पंजीकृत तहत कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया है। थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त रशीद अहमद पुत्र राकेश कोरी निवासी ग्राम सुमेरगंज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं थाना सुबेहा पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त भीकू उर्फ भवानी भीख पुत्र ननकू व रामरती पत्नी जियालाल निवासीगण माधव परगना इन्हौना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने अभियुक्त बाबा जगदीश यादव पुत्र लालू यादव निवासी बेलपुरवा  फतेहपुर मे भी नजबुल हसन पुत्र असलम मो0 आजाद पुत्र मुस्तफा निवासीगण ग्राम करन्धा को जेल रवाना किया। इसके अलावा थाना सतरिख पुलिस ने राजकुमार पुत्र शत्रोहन एवं अजय कुमार पुत्र श्रीराम निवासीगण ग्राम रामपुर जोगा सुबेहा पुलिस ने अमरेश यादव पुत्र स्व0 रामचन्दर निवासी ग्राम पूरे हीरा सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुवे जेल भेज दिया।
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!