फोटो खीचने पर एसएचओ ने की पत्रकार से अभद्रता जिलाधिकारी व एसपी से शिकायत, कार्रवाई की मांग
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। प्रदेश पुलिस महकमा के मुखिया ओपी सिंह पत्रकारों का हो रहा फर्जी शोषण को लेकर सख्त हैं, तो उनकी पुलिस अपनी कथित कथनी करनी से कतई बाज नहीं आ रही। जनपद में बेलगाम पुलिस के नित्य नए नए कथित कारनामे उजागर हो रहे हैं। पत्रकारों का शोषण, गालीगलौज व अभद्रता पुलिसिया रवायत बन चुकी है। हाल ही थाना टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली का कवरेज करने पर संवाददाता से गालीगलौज का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने आज दर्जनों पत्रकारों के साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर थाना टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता लवकुश शरण द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि वह विगत 11 दिसम्बर सायं करीब छः बजे टिकैतनगर चैराहा पर समाचार संकलन का कार्य कर रहा था, तब वहां टिकैतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह वाहन चेकिंग का कार्य कर रहे थे। बहुत सारे लोग बगैर हेलमेट के गुजर रहे थे, चेकिंग स्टाफ के कुछ लोग कागज न होने वाले लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे। जिसका संवाददाता ने फोटो खीच लिया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने संवाददाता का मोबाइल छिनवा लिया और फोटोग्राफ डिलीट करवा दिये। फिर गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी दी। स्टाफ से मोटर साइकिल का फर्जी बढ़ा चढ़ाकर चालान करने के साथ ही खुद की कमी पर पर्दा डालते हुए सभी पत्रकारों पर भी गंभीर आरोप लगाए, और भद्दी भद्दी गालियां दी। जिले के दर्जनों पत्रकारों ने आज डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाकर थाना टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक षमषेर बहादुर सिंह के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी