एसपी का आदेश जो भी लापता हिस्ट्रीशीटर को पकड़ेगा मिलेगा इनाम

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जनपद के सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया गया है कि जिले में जितने भी हिस्ट्रीशीटर है उनको ढूढ कर जेल भेजा जाये। एसपी ने बताया कि जनपद मे लगभग 1731 हिस्ट्रीशीटर है इनमें से कितनो की मौते हो चुकी है और कितने लापता है। सभी को चिन्हित कर उनपर तत्काल कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी थानाध्यक्ष, दरोगा, सिपाही लापता हिस्ट्रीशीटर को खोजकर पकड़ेगा तो उसे विभाग की तरफ से पुरुस्कार दिया जायेगा। इसी क्रम मे रामनगर के ग्राम गौरा चैकी निवासी रामचंदर पासी पुराना हिष्ट्रिस्टर था जो कई वर्षों से लापता था। जिसको थाने मे तैनात हेड कांस्टेबल मुनीर और विनय वर्मा ने जिला सीतापुर से गिरफ्तार किया है। रामचंदर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियो को 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!