किसान रक्तदान कैम्प में दो दर्जन लोगों ने किया रक्तदान

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा चलाई जा रही रक्तदान रूपी सामाजिक मुहिम की कड़ी में आज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान कैम्प का शुभारंभ सीओ सिटी ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे बड़ा नेक और पुनीत कार्य कोई और नही हो सकता। इसके लिए उन्होंने जनपद के किसानों को इसके लिए बधाई दी। कैम्प में दो दर्जन किसानों ने रक्तदान किया। सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व जिला संरक्षक उत्तम वर्मा की उपस्थित व डॉ एस के शुक्ला की देखरेख में रक्तदान कैम्प आयोजित किया गया। रक्तदान कैम्प का शुभारम्भ सीओ सिटी सीमा यादव में फीता काटकर किया। इस अवसर उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है,इसके लिए जनपद के किसान बधाई के पात्र हैं। आज आयोजित रक्तदान कैम्प में 27 लोगो ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा जांच के पश्चात 24 लोग रक्तदान कर महादानी बने। इनमे मुख्य रूप से मो सादिक, मो वकील, बलराम, देशराज, सलाउद्दीन, सुभम कुमार, शहवाज, देशराज यादव, रिजवान, इलियास, रामचंद्र, सत्येंद्र कुमार, अंगद कुमार, श्रवण कुमार, अवशेष कुमार, प्रवेश कुमार, ऋषि बाबू, मुन्ना, सुशील आदि शामिल रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!