राम लीला देखने से कटता है कष्ट धरोहर भी होती है जीवित: धर्मेन्द्र
मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी 6394208752
बाराबंकी। कोठी कस्बे में दो दिवसीय रामलीला तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है आपको बता दें कि कोठी कस्बा के रहने वाले दर्जनों युवाओं ने मिलकर इस रामलीला तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं इसी दौरान इस रामलीला कार्यक्रम में राम लक्ष्मण सीता रावण का पाठ करते हुए धरोहर को जीवित रखने का भी काम किया है मेला संचालक उत्तम सिंह तथा धर्मेंद्र यादव कहते हैं कि कई सालों बाद कोठी कस्बे में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि यह रामलीला क्षेत्र के लोगों के द्वारा किए गए सहयोग से संभव हो पाया है उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी लोग इस मेले को आगे बढ़ाने के लिए चंदा के रूप में धनराशि देने के साथ-साथ श्रमदान भी करने का काम किया हैं, रामलीला देखने के लिए क्षेत्र के बूढ़े बुजुर्ग बच्चों समेत युवा पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं तो वही इस मेले से लोगों को रोजगार भी बराबर मिल रहा है।
मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी 6394208752