फास्टटैग के बगैर गुजरने वाले वाहनों से वसूला गया जुर्माना

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

मसौली बाराबंकी। गोण्डा-बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर सोमवार की रात्रि 12 बजे से बगैर फास्टटैग के गुजरने वाले वाहनों से दोगुना जुर्माना वसूलने का काम शुरू हो गया है। फास्टटैग अनिवार्यता का प्रथम दिन होने के कारण समय समय पर जाम की स्थिति बनी रही। विदित हो कि एनएचआई के निर्देश पर नये वर्ष की शुरुआत के साथ फास्टटैग की अनिवार्यता थी परन्तु किन्ही कारणों से 1 जनवरी से फास्टटैग लागू नही हो सका। 15 फरवरी से फास्टटैग की अनिवार्यता के पूर्व में जानकारी के बाद भी लोग वाहनों में फास्टटैग से वंचित रहे जिन्हें मध्यरात्रि से दोगुना टैक्स देकर टोल प्लाजा पार करना पड़ा। शहाबपुर टोल प्लाजा प्रबन्धक संजय सिक्का ने बताया कि रात्रि 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 हजार 148 वाहन फास्टटैग से गुजरे तथा 2 हजार 96 वाहनों से दोगुना चार्ज लिया गया। इसी क्रम में अहमदपुर टोल प्लाजा पर सोमवार की रात्रि 12 बजे से यहां से गुजरने वाले वाहनों से जुर्माना वसूलने का काम शुरू हो गया है। जो लोग बिना फास्टैग के गुजर रहे हैं, उनसे दोगुना टोल लिया गया। टोल प्रबन्धक ए एस चैहान ने बताया कि 3 हजार बगैर फास्टटैग से गुजरने वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूला गया।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

 

Don`t copy text!