काँग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देगी: मोहसिन कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स
मसौली बाराबंकी। मोदी सरकार के तीन किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मोहसिन किदवाई की अध्यक्षता में कस्बा देवा एव माती बाजार में किसान पँचायत का आयोजन किया गया। किसान पँचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मोहसिन किदवाई ने कहा कि काँग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देगी। सरकार की गलत नीतियों के चलते आज लोकतंत्र खतरे में है। अब लड़ाई अन्नदाता की ही नहीं रही है, सम्पूर्ण लोकतंत्र बचाने की भी है। जिस तरह से किसानों ने आंदोलन किया है यह सरकार को भी नही मालूम था कि आंदोलन इतना बड़ा हो जाएगा। उन्होंने किसानों का आहवान करते हुए कहा कि किसानों के आंदोलन को देखकर घबराई हुई सरकार को किसानों को रोकने डराने के लिए खाई, कांटे तार और सड़कों पर कीलें लगा रही है। जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो. गुलजार अंसारी ने कहा कि परिवर्तन चुनाव का इंतजार नहीं करता है, परिवर्तन चुनाव से पहले भी आ जाता है। किसान आंदोलन ने यह दिखा दिया है। श्री अंसारी ने सरकार को घेरते हुए लोगों से आहवान किया जिस तरह से सरकार चल रही है और वर्तमान परिदृश्य बने हैं इसमें जो कांग्रेस का हाथ पकड़ लेगा वह डूबने से बच जाएगा। जिला प्रभारी कर्मराज यादव ने कहा कि सरकार लोकतंत्र को कुचलने में लगी है। आपस में नफरत की खाई बनाकर समाज को बांटने में लगी है। जबकि देश तभी मजबूत होगा जब सब एक साथ खड़े होंगे। भाजपा के नफरतवादी एजेंडे को लोगों को समझना होगा। इस मौके पर प्रवक्ता व जिला उपाध्यक्ष हस्सान वासिफ, छोटे लाल वर्मा, कमलेश वर्मा, रामदुलारे रावत, हेमराज रावत, आयुष वर्मा, इजहार सहित भारी संख्या मे किसान मौजूद रहे!
शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स