छोटा हाथी व् बाइक की टक्कर में दो घायल

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)अनियंत्रित छोटा हाथी व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।घायलो को इलाज हेतु सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरो ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर स्थित मुश्काबाद गांव के पास की है।जहां शाम चार बजे के आस पास बाइक से घर वापस जा रहे अहमदाबाद गांव निवासी पिंटू पुत्र राम केतार लगभग 26 वर्ष व राम भुलावन पुत्र भवानी निवासी हलीम नगर को शुजागंज की ओर से आ रही अनियंत्रित छोटा हाथी ने जोरदार टक्कर मार दी।आनन फानन में घायलो को सीएचसी रुदौली भेजवाया गया।जहां पर इमरजेंसी डियूटी पर तैनात डॉ0 अंजू जायसवाल ने दोनों को गम्भीर हालत में प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चौकी प्रभारी शुजागंज सुधाकर यादव ने बताया कि दोनो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।अभी तक इस सम्बंध तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

नायब तहसीलदार ने पेश की मानवता की मिसाल

भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर छोटा हाथी की टक्कर से घायल दो बाइक सवार सड़क के किनारे पड़े तड़प रहे थे।मौजूद भीड़ तमाशबीन बनकर देख रही थी।तभी एक सफेद रंग की बुलेरो जिस पर लाल अक्षरों से मजिस्ट्रेट लिखा,आकर रुकती है।गाड़ी से नायब तहसीलदार रुदौली वीरेंद्र कुमार व कानूनगो अनुपम वर्मा नीचे उतरकर दुर्घटना के बाबत लोगो से पूछताछ करते है।आसपास कोई चार पहिया वाहन न देख नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार अपनी सरकारी गाड़ी पर घायलो को बिठाकर न सिर्फ सीएचसी रुदौली पहुचे बल्कि घायलो के परिजनों को दूरभाष पर घटना के बाबत जानकारी भी दी।नायब तहसीलदार के इस मानवता की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

Don`t copy text!