किसान चैपाल में पहुंचे बोले कांग्रेस नेता निर्मल खत्री
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। किसान आन्दोलन किसान व खेती को पूंजीपतियो के चंगुल से बचाने की लड़ाई है नये कृषि कानून देश के अन्नदाता के तबाही के दस्तावेज है। उक्त बात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री ने विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद के विकास खण्ड पूरेडलई में कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित किसान चैपाल में कही। संगठन सृृजन अभियान के जनपदीय प्रभारी करम राज यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जो नये तीन कृृृषि कानून बनाये गये है वह किसानो के हित में नही है अगर यह कानून देश में लागू हो गये तो किसान को अपनी फसल का मूल्य नही मिल पायेगा किसान इस देश के उद्योगपतियो का कठपुतली बन जायेगा इसलिये आज हम अपनी राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की अगुवाई में देश के अन्नदाता को जागरूक करने का काम कर रहे है कि आप अपने हक की लडाई दो कदम हमारी नेता प्रियंका गांधी के साथ चले आपके न्याय की लडाई हम लडेगे। आयोजित किसान चैपाल में वीरेन्द्र सिंह, मुब्बिसर अहमद, प्रेम नरायण मिश्र, अन्नपूर्णा तिवारी, मनीष रावत, आलोक श्रीवास्तव, अफाक अली इफ्फू, प्रेम नरायण शुक्ला सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489