रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर के बार भवन में बहुप्रतीक्षित ग्राम न्यायालय की शुरुआत गई। गुरुवार को न्यायाधीश अशोक कुमार कसौधन ने लोधेश्वर धाम महादेवा पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शन किए व उसके बाद नवनिर्मित न्यायालय भवन में प्रवेश किया। सभागार में उपजिलाधिकारी राजीव शुक्ल व अधिवक्ताओं द्वारा बुके देकर नवागत न्यायाधीश का स्वागत सम्मान किया गया व औपचारिक बैठक कर ग्राम न्यायालय के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस विषय में वरिष्ठ अधिवक्ता चैतन्य नारायण ने बताया कि अब वादकारियों को सस्ता व सरल न्याय उपलब्ध होगा गरीब एवं पीड़ित वादकारियों को त्वरित न्याय मिलने से उनके धन व कीमती समय की बचत होगी।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489