बाराबंकी / लखनऊ । समाज के लिए सदैव योगदान देने वाली मो0 सईद मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता शाइस्ता अख्तर महिलाओं के उत्थान के लिए कौशल विकास के लिए व रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने में हमेशा से योगदान देती चली आ रहीं हैं इसी क्रम में कई महिलाएं आज अपने पैरों पर खड़ी है और हर विषम परिस्थिति में अपने परिवार को हर सम्भव सहायता प्रदान कर रहीं हैं जिसमे शाइस्ता अख़्तर की रात दिन की लगन और मेहनत है वो निर्धन और गरीब असहाय बच्चों को शिक्षित करके स्कूल जाने को भी प्रेरित कर रही है श्रम विभाग के बालश्रम के लिएभी कार्य कर रहीं हैं तथा महिलाओं को समूह बना कर रोज़गार देने का कार्य व बालिका सुरक्षा अभियान के साथ साथ महिला शक्ति अभियान के साथ जुड़ कर भी कार्य कर रहीं हैं । विकलांगो का मानव अंग , व्हील चेयर आदि दिलवाने मे भी निरंतर सहयोग करती हैं इसी क्रम में सृजन फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में एस आर इंस्टिट्यूट , बक्शी का तालाब , लखनऊ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा विभिन्न जिलों से सामाजिक कार्यों में संलग्न लोगों को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। समाज रत्न सम्मान से श्रीमती शाइस्ता अख़्तर- बाराबंकी को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा दयाशंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा लखनऊ श्रीकृष्ण लोधी, क्षेत्राधिकारी बख्शी का तालाब डॉ हृदेश कठेरिया, सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन एस आर ग्रुप एवं सृजन फाउंडेशन संरक्षक पवन सिंह चौहान द्वारा की गयी । कार्यक्रम में संस्था सचिव अरुण प्रताप सिंह, मनोज सिंह चौहान, डॉ अर्चना सक्सेना, सुमित कुमार भौमिक, स्वाति जैन, मोहित कुमार श्रीवास्तव, मीथिका द्विवेदी, रश्मि पांडेय, रोमा श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, कुमार विक्रांत, अनीता वर्मा, अमन, आदित्य, अजीत कुशवाह आदि उपस्थित रहे।नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
Related Posts