आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोडराइडर की टीम ने मारी बाजी

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

जैदपुर बाराबंकी। आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सकुशल तरीके से समाप्त किया गया। जैदपुर के मोहल्ला अली अकबर कटरा में चल रहे आठ दिवसीय स्व. हाजी मिस्बाहुर्रहमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को हीरो एजेंसी व रोडराइडर जैदपुर के बीच 10 ओवरों का खेला गया। जिसमें हीरो एजेंसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में कुल 86 रन बनाये। जवाब में रोडराइडर की टीम ने मात्र 6 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल मैच में हर्षित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 13 गेंद पर 43 रन बनाकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी जीत लिया जो कस्बे की अजीम शख्सियत आसिफ सेठ द्वारा दिया गया। वही इस टूर्नामेंट में मैन आफ द सीरीज रहे हीरो एजेंसी के खिलाड़ी फाकनर को 2500 रुपये का नगर पुरस्कार शौकत अंसारी द्वारा दिया गया। वही टूर्नामेंट की रनर रही हीरो एजेंसी की टीम को 11000 रुपये व विनर टीम रोडराइडर के कप्तान हलीम अटापट्टू को मुख्य अतिथि जैदपुर कोतवाल संदीप राय द्वारा दिया गया। इस मौके पर संदीप राय ने कहा कि खेल से शरीर पौष्टिक बनता है और खेलों से लोगों में तालमेल भी बना रहता है। ऐसे टूर्नामेंटों से खेलों को बढ़ावा मिलता है और युवाओं में खेल के प्रति उत्सुकता बढती है। इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक समाजसेवी एवं आगामी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सम्भावित उम्मीदवार अबू उमैर अंसारी ने सभी महमानों का स्वागत कर शुक्रिया अदा किया। टूर्नामेंट के अम्पायर रहे शहाबुद्दीन अंसारी सालिम व स्कोरर हसनैन को वैस अंसारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मास्टर साबिर, बदरुद्दीन अंसारी, कामिल रिजवी, आजम, अलीम राइन, हलीम, शुऐब सलमानी, रसीद, मुकीम खान, मुस्तकीम, सभासद शफीक अंसारी, सबाउलहक, नदीम सहित भारी संख्या में दर्शक रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!