कामयाबी चाहिये तो मोहब्बते अहलेबैत के जरिये दीन अपनाएं: मौ. हैदर अकीदतों के साथ निकला नौचन्दी का अलम, अन्जुमनों ने किया मातम

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। अकीदतों के साथ निकला नौचन्दी का अलम, अन्जुमनों ने किया मातम। कामयाबी चाहिये तो मोहब्बते अहलेबैत के जरिये दीन अपनाएं, खौफे जहन्नम व शौके जन्नत में नहीं। अकाएद, अख्लाक और अमली जिन्दगी के मज्मुए को दीन कहते हैं मुहाफिजे दीन विलायत है। यह बात कर्बला सिविल लाइन में नौचन्दी की मजलिस को खिताब करते हुर मौ. सफी हैदर ने कही। उन्होनें ये भी कहा कि विलायत और मौलाइयत के नाम पर तौहीद को बिगाड़ने की दुश्मन कर रहा है कोशिश शिर्क कराना चाहता है शामिल। लाख कोशिशों के बावजूद दुश्मन विलायत के मानने वालो को नुकसान नहीं पहुँचा पाया तो। नये हतकंडे तलाशने लगा। खौफ व लालच में किसी की पैरवी करना गुमराही की अलामत है। जो हराम हलाल में तमीज नहीं करते वो जिन्दा की शक्ल में मुर्दा होते हैं। आखिर में कर्बला वालों के मसायब पेश किये जिसे सुनकर सभी रो दिये। मजलिस से पहले डा. रजा मौरान्वी ने अपना बेहतरीन कलाम पेश कियाकिस तरह चूंमू तेरे परचमे पाकीजा को, हाथ तो मेरे गुनाहों मे सेन हैं अब्बास। अजमल किन्तूरी ने अपना बेहतरीन कलाम पेशकार्ते हुए पढ़ा जिनके सद्के में बनाई है खुदा ने कायनात, बस यही तो है जो वजहे खिल्कते कौनैन है। डा. मुहिब रिजवी ने अपना बेहतरीन कलाम पेश करते हुये पढ़ा तर दामने एहसास को हम करते हैं, आंखों को तेरी प्यास से नम करते हैं। बाकर नकवी ने पढ़ा कतरे का नाम है न समन्दर का नाम है, अब्बास मेरी फिक्र के बाहर का नाम है। हाजी सर वर अली कर्बलाई ने अपना कलाम पेश करते हुए पढ़ा बैयत को मौत आ गई कर्बो बला के बाद, अपना यजीद ए वख्त भी बिस्तर समेट ले। मेहदी नकवी ने पढ़ा तेरी तश्नालबी असगर जिगर को काट देती है, तबस्सुम का हुनर आखिर तुझे किसने सिखाया है। इसके अलावा अजहर जैदपुरी, हैदर आब्दी, आसिम नकवी व रजा मेहदी ने भी नजरानए अकीदत पेश किया। मजलिस का आगाज तिलावते कलाम ए पाक से हसनैन आब्दी ने किया। मकमी अन्जुमनों ने नौहाखानी व सीनाजनी की। कर्बला कैम्पस में अलम का गस्त हुआ। लोगों ने ज्यारत की और मुल्क व कौम के लिये दुआएं मांगी। बानिये मजलिस ने सभी का शुक्रिया किया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!