अधिवक्ता ने पेश की एकता की मिसाल राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में 5100रु किया नगद समर्पित

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल हई खा ने स्वेच्छा से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में 5100रु नगद भाजपा नेता श्री रघुनंदन चौरसिया को समर्पित कर एकता की मिसाल पेश की है।श्री चौरसिया ने बताया कि एक मुस्लिम अधिवक्ता ने एसडीएम विपिन कुमार सिंह के कक्ष में उक्त धनराशि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में अंतर्मन से समर्पित करने की बात कही।बताया कि उनका मत था कि श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाला भव्य मंदिर राष्ट्र का गौरव है,,ऐतिहासिक है,, हमारे भारत के आन बान शान का प्रतीक है।इसलिए उक्त मंदिर निर्माण में मेरा भी कुछ अंश लग जाए तो मैं अपने को धन्य समझूंगा।श्री चौरसिया ने बताया कि उनके सुझाव को स्वीकार करते हुए 5100,रु0 का अंशदान स्वीकार करते हुए उन्हें रशीद प्रदान किया।मैं अपनी ओर से विश्व हिंदू परिषद की ओर से श्रीराम जन्म भूमि न्यास की ओर से उनके भावनात्मक विचार को उनकी दी गई राशि को स्वीकार करते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं।उन्हें ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके इस विचार को बल प्रदान करें।

Don`t copy text!