उ0 प्र कसौधन वैश्य महा सभा ने बस्ती जिला प्रशासन द्वारा अलोकतांत्रिक रूप से की गई गिरफ्तारी की घोर निन्दा
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
भेलसर(अयोध्या)उ0 प्र कसौधन वैश्य महा सभा ने बस्ती जनपद में शान्ति प्रिय व लोकतांत्रिक रूप से आन्दोलन कर रहे कसौधन समाज के लोगो की बस्ती जिला प्रशासन द्वारा अलोकतांत्रिक रूप से की गई गिरफ्तारी की घोर निन्दा कर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से तत्काल रिहाई की मांग की है।
जवाहर लाल गुप्त महामंत्री,एवं अध्यक्ष श्री कसौधन वैश्य सभा लखनऊ,शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री मंत्री/प्रवक्ता व दिलीप कुमार कसौधन कोषाध्यक्ष उ0 प्र0 कसौधन वैश्य महा सभा ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कसौधन समाज को लगभग 25 वर्ष पूर्व पिछड़े वर्ग में शामिल करने का शासनादेश जारी किया गया था उसके बावजूद पूरे प्रदेश में उस शासनादेश की जिले व तहसील के हठधर्मी अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे है जिस पर जिम्मेदार लोग मौन होकर संविधान द्वारा प्रदत मौलिक अधिकारों का हनन कर लोकतंत्र की हत्या करने की कुचेष्टा कर रहे है जिसका पूरे प्रदेश का कसौधन समाज घोर निन्दा करता है।आज जब पूरे प्रदेश का 99% कसौधन समाज भाजपा को बोट देकर उसका घोर समर्थक है !तो उनके साथ भेदभाव का ब्यवहार नही होना चाहियें।कसौधन समाज की मांग है कि बस्ती सहित पूरे प्रदेश में कसौधन समाज को पिछड़े वर्ग का प्रमाण पत्र अबिलम्ब निर्गत किये जाने का आदेश देकर बस्ती जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्यवाही कर कसौधन समाज के साथ न्याय करे।अन्यथा बस्ती जनपद के स्वजातीय बन्धुओ के समर्थन में पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय व राजधानी लखनऊ में कसौधन समाज के हजारों नर नारी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।