रामनगर विधायक ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

रामनगर बाराबंकी। विधायक शरद कुमार अवस्थी ने बाबा नान्हूदास मंदिर कांप फतेहउल्लापुर में बने प्रवेश द्वार व इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने सन्त के विचारों पर चलने का आह्वान करते कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कई कार्य किए गए हैं। आने जाने के मार्ग सहित रैन बसेरा बनवाया गया है।आने वाले समय में और विकास होंगे। उन्होने कोटवाधाम से जुड़ी इस गद्दी के महत्च पर प्रकाश डालते कहा कि सन्त महात्मा सभी को एक सूत्र में बांधते हैं।यंहा आने की सड़क नही थी। उसे बनवाया गया है।यदि ग्राम समाज जमीन देगा तो एक रैन बसेरा भी बनवा दिया जाएगा। ग्राम प्रधान द्वारा निजी धन से बनवाए गए मन्दिर प्रवेश द्वार की सराहना की। प्रधान नागेंद्र सिंह ने कहा कि मन्दिर का गेट बने उनकी दिली इच्छा थी।सरकारी बजट से नही बन सकता था तो घर से सलाह मशविरा कर अपने धन से बनवा दिया गया। अब मन्दिर आने वालों को पूंछना नही पड़ेगा। बाबा रामनरेश दास, पप्पू दास, प्रेम सागर दास, कृष्ण कुमार दास, दयाराम दास, राजेश दास, प्रयाग नारायण, अखिलेश कुमार शुक्ल, नरेंद्र, रामचन्द्र सहित ग्रामीणों ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया व मन्दिर तक सड़क बनाने के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया तथा प्रधान को भी माला पहनाई। प्रधान द्वारा विधायक को मन्दिर का चित्र भेंट कर अंगवस्त्रम से स्वागत किया गया। मन्दिर जाकर विधायक ने माथा टेका व प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!