राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्यतापूर्ण समापन यातायात नियमों का पालन करने की सांसद-एआरटीओ पंकज की मार्मिक अपील

बाराबंकी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 का समापन कार्यक्रम आज पटेल नगर दशहराबाग स्थित मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला पी.जी. कालेज में आयोजित किया गया। बताते चलें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम का आगाज बतौर मुख्य अतिथि पधारे सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यापर्ण के साथ प्रारम्भ हुआ। संचालन मोनिका तिवारी ने किया। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद की उपस्थिति में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया गया कि भारत में पूरे विश्व की अपेक्षा लगभग एक प्रतिशत वाहन हैं, परन्तु सड़क दुर्घटनाएं 10 से 12 प्रतिशत हो रही हैं। जिसे कम से कम किया जाना है।

उत्तर प्रदेश में लगभग 65 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। उपस्थित अतिथियों एवं छात्राओं से अपील की गयी कि वह सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर अपना, अपने परिवार, समाज एवं देश की सेवा कर सकते हैं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पंकज सिंह ने 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक मनाये गये राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की विस्तृत जानकारी दी। एक माह के दौरान हुए विविध कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए एआरटीओ श्री सिंह ने बताया गया कि प्रत्येक वर्ष लगभग एक लाख 50 हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें दो लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो जाती है। जोकि किसी भी गम्भीर बीमारी से मरने वाली संख्या से ज्यादा है। प्रत्येक दुर्घटना में किसी न किसी व्यक्ति की मृत्यु व घायल आवश्य हो जाता है, जिसमें मृतक के परिवार एवं समाज का अत्यधिक हानि के साथ ही साथ देश के विकास को भी प्रभावित करता है। काॅलेज की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर गीत एवं नुक्कड़ नाटक का मनमोहक मंचन किया गया। जिसकी सभी के द्वारा सराहना की गयी। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढाते हुये पुलिस अधीक्षक युमना प्रसाद द्वारा आहवान करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं गणमान्य व्यक्तियों को बिना हेलमेट एवं सीटबेल्ट के वाहन न चालने हेतु अनुरोध किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम द्वारा रोड पर आचरण, कौशल एवं ज्ञान पर जोर देते हुये सुरक्षित वाहन चलाने हेतु लोगों से अपील की गयी। परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा तथा उच्चतर प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर प्रत्येक ब्लाक में चित्रकला, लेखन और क्विज की प्रतियोगिता आयोजित करते हुए जनपद स्तर पर उक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार दृष्टिगत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र, छात्राओं को पुरस्कार अलंकरण पत्र एवं शील्ड सांसद उपेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अभय कुमार, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी एवं डाॅ. संजय बाबू, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ वर्मा, प्रदीप सारंग व दीपक जैन को गुड सेमेरिटन के रूप में सम्मानित किया गया। यातायात पुलिस कर्मियों, परिवहन निगम बाराबंकी के पांच चालकों एवं पांच परिचालकों के साथ सेफ लाईफ फाउण्डेशन के गजनफर जाफरी को पूरे माह में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता हेतु आयोजित आनलाइन कार्यक्रम किये जाने हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सांसद श्री सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित शपथ दिलायी गयी। समापन पर काॅलेज प्रबन्धन की तरफ से श्रीमती ऊषा चैधरी प्रधानाचार्या द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस.गौतम, सचिव मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला पी.जी. काॅलेज के उमाशंकर वर्मा मुन्नू भैय्या, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रबन्धक एवं अध्यक्ष जिला काॅपरेटिव बैंक, मुख्य चिकित्साधिकारी वी.के.एस.चैहान, क्षेत्राधिकारी(शहर) सीमा यादव, सीओ प्रशिक्षु शहिदा नसरीन, आर.एस.वर्मा, ए.आर.एम., रजनीश किरण दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, पूनम सिंह प्रधानाचार्या राजीकीय बालिका इण्टर काॅलेज, राजेन्द्र तिवारी प्रशिक्षक स्काउड गाईड तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!