किसान चैपाल में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी नेता तनुज
शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स
बाराबंकी। मोदी सरकार के अहम् ने देश के अन्नदाता को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया हैं। तानाशाही तरीके से संसद में पारित किये गये कृषि कानून किसान की बरबादी के दस्तावेज हैं। चुनाव जीत जाने से किसी को पांच साल मनमानी करने का निरंकुश अधिकार नही मिल जाता हैं। भारत एक कृषि प्रधान देश हैं, कारपोरेट घरानों की जागीर नही। उक्त उद्गार उ.प्र. कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया ने रविवार को जय जवान, जय किसान के अन्तर्गत विकास खण्ड मसौली के कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्रपाल वर्मा द्वारा ग्राम रहरामऊ तथा विकास खण्ड हरख में तेज नरायण वर्मा द्वारा मानपुर में आयोजित किसान चैपाल में किसानों के संवाद के दौरान व्यक्त किये। केन्द्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तनुज पुनिया ने कहा कि चुनाव के समय किसान की आय दुगुनी करने का हसीन सपना दिखाकर सत्ता में आयी, भाजपा ने देश के किसान की तरफ से अपना मुंह मोड़कर साबित कर दिया हैं कि यह सरकार किसान विरोधी ही नही आवाम विरोधी हैं जिसे देश की जनता से प्यार न होकर अपने खरबपति मित्रों से प्यार हैं। देश की संसद में घड़ियाली आसूं बहाने वाले प्रधानमंत्री की आंखों में 250 से ज्यादा आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिये आसूं नही हैं, यह देश की कैसी विडम्बना हैं कि देश की आवाम का पेट भरने वाला किसान आज अपने ही प्रधानमंत्री की बेरूखी, हठधर्मिता के चलते पिछले 85 दिनों से आंदोलनरत् हैं लेकिन उसका हाल पूछने वाला कोई नही हैं, सरकार की इस बेरूखी और बेवफाई का जवाब जनता ने देना शुरू कर दिया हैं, पंजाब के नगरीय निकाय के नतीजे भाजपा की तबाही के संकेत हैं। किसान चैपाल में मुख्य रूप से सुरेश चन्द्र वर्मा, गौरी यादव, कौशल किशोर वर्मा, शिवशंकर रावत, मो. अल्ताफ, अभय प्रताप सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स