ग्राम समाज की बंजर जमीन से हटा कब्जा मनरेगा से बनेगा पटेल पार्क
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरयाबाद राबंकी।7874257456
रामनगर, बाराबंकी। दलसराय में हाइवे किनारे मनरेगा से पटेल पार्क बनेगा। डीएम की फटकार के बाद तहसील व ब्लॉक प्रशाशन में तेजी आई और दलसराय में ग्राम समाज की बंजर जमीन से कब्जा हटवाया गया। अब इस साढ़े तीन बीघे जमीन पर मनरेगा से पटेल पार्क बनना शुरू होगा। रामनगर के दलसराय में तालाब किनारे ग्राम समाज की बंजर जमीन पड़ी है जिस पर पटेल पार्क बनवाने के लिए डीएम ने एक माह पहले एसडीएम से जमीन की नाप कर जंहा जंहा अवैध कब्जा है वँहा से कब्जा हटवाने को कहा था। उसी समय राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की टीम ने नाप की थी किन्तु कब्जेदारों ने कब्जा नही हटाया था। शनिवार को अचानक डीएम डॉ आदर्श सिंह वहंा पँहुच गए और कब्ज न हटना पाकर एसडीएम से कहा कि रविवार को हर हाल में कब्जा हटवाकर नपाई करवाए और जमीन खाली करवाकर बताएं। रविवार को तहसील से राजस्व निरीक्षक हर्षित पांडेय, लेखपालों की टीम लेकर पँहुचे। ब्लॉक से एडीओ आइएसबी देव नायक, जेई आरईएस आर के वर्मा, टीए के सी भी पँहुचे। नाप कर कब्जे की जमीन से खम्भे व तार हटाए गए और जमीन प्रशाशनिक कब्जे में ली गई। ग्रामीणों का भारी हुजूम जमा रहा। इस जगह पर ग्राम समाज की जमीन 809 एयर है जिसमे से 300 एयर पर पार्क बनेगा। बाकी जमीन पड़ी रहेगी। जमीन अतिक्रमण मुक्त होने के बाद जेई व टीए मनरेगा योजना से बाउंडरी गेट व अन्य पार्क सम्बन्धी कार्य का स्टीमेट बनाने में लगे रहे। स्टीमेट बनने के बाद मंजूरी होते ही पटेल पार्क बनना शुरू हो जाएगा। यह रामनगर ब्लॉक क्षेत्र में इकलौता पार्क होगा। अभी कोई सरकारी पार्क वो भी मनरेगा योजना से नही बना है।हालांकि पार्क न बने इस लिए कुछ लोग इसे कब्रिस्तान बताकर विरोध कर रहे थे और मौके पर बता रहे थे कि कब्रिस्तान है लेकिन कोई कागज नही दिखा सके। कागज में बंजर थी जिसपर पार्क का प्रस्ताव भी राजस्व विभाग ने पास किया है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरयाबाद राबंकी।7874257456