गाजीपुर सेमउर गांव की प्रज्ञा सिंह नायब तहसीलदार के पद पर चयनित, बधाइयों का तांता लगा रहा ।

गाजीपुर: बाराचवर ब्लाक के अंतर्गत के सेमउर गांव के निवासी विनोद कुमार सिंह सदर ( मिर्जापुर ) तहसील में रजिस्ट्रार एवं रजिस्ट्रार कानूनगो सभा के प्रदेश अध्यक्ष की पुत्री प्रज्ञा सिंह ने यूपी लोक सेवा आयोग में सफलता हासिल की है जिससे पूरे जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है, प्रज्ञा सिंह को नायब तहसीलदार का पद चयनित हुई है । प्रज्ञा को यह सफलता लगतार 5 प्रयासों में मिला है । इससे पहले वह 4 बार लगातार इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी या यूं कहें तो भाग्य ने साथ नहीं दिया ।इस मौके पर जनपद के सम्मानित लोगों द्वारा बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।इसी क्रम में

समाजसेवी राम कृपाल सिंह ने कहा हमारे ग्राम सभा और पूरे जिले में के लिए गर्व की बात है । जीवन में असफलता बार बार आये लेकिन कभी भी सफलता का प्रयास नही छोड़ना चाहिए ।ऐसा नही है सफल व्यकित कभी असफल नही हुए हो, लेकिन उनके सफलता का राज है उन्होंने कभी हार नही माना ।सफल वही होते है जो दुसरो की बातो के आने के बजाय खुद पर फोकस करते है । सफलता भाग्य से नही बल्कि परिश्रम से निर्माण होता है ।

गाजीपुर: बाराचवर ब्लाक के अंतर्गत के सेमउर गांव के निवासी विनोद कुमार सिंह सदर ( मिर्जापुर ) तहसील में रजिस्ट्रार एवं रजिस्ट्रार कानूनगो सभा के प्रदेश अध्यक्ष की पुत्री प्रज्ञा सिंह ने यूपी लोक सेवा आयोग में सफलता हासिल की है जिससे पूरे जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है, प्रज्ञा सिंह को नायब तहसीलदार का पद चयनित हुई है । प्रज्ञा को यह सफलता लगतार 5 प्रयासों में मिला है । इससे पहले वह 4 बार लगातार इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी या यूं कहें तो भाग्य ने साथ नहीं दिया ।इस मौके पर जनपद के सम्मानित लोगों द्वारा बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।इसी क्रम में
समाजसेवी राम कृपाल सिंह ने कहा हमारे ग्राम सभा और पूरे जिले में के लिए गर्व की बात है । जीवन में असफलता बार बार आये लेकिन कभी भी सफलता का प्रयास नही छोड़ना चाहिए ।ऐसा नही है सफल व्यकित कभी असफल नही हुए हो, लेकिन उनके सफलता का राज है उन्होंने कभी हार नही माना ।सफल वही होते है जो दुसरो की बातो के आने के बजाय खुद पर फोकस करते है । सफलता भाग्य से नही बल्कि परिश्रम से निर्माण होता है ।

 

Don`t copy text!