वार्षिक निरीक्षण में एएसपी को व्यवस्था मिली चाकचौबंद

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

-मेस के आसपास साफ सफाई दुरुस्त रखने के दिये निर्देश साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिये निर्देश

हरदोई।अपर पुलिस अधीक्षक कपिलदेव सिंह ने शनिवार को हरपालपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यालय में रखरखाव के साथ साथ मालखाने में रखी सरकारी सम्पत्तियों की जांच पड़ताल की।तथा उनका निरीक्षण किया।अभिलेखों का रखरखाव व मेस,आरक्षी बैरकों,प्रसाधन,महिला डेस्क के अलावा बन्दीगृह,कम्प्यूटर कक्ष के साथ साथ परिसर की साफ सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।उन्होंने इसे और बेहतर करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए।थाने पर आने बाले फरियादियों की शिकायतों को दर्ज करने तथा उनके हस्ताक्षर कराने के भी निर्देश दिए।
शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक कपिलदेव सिंह ने हरपालपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया।उन्होंने मालखाने में रखी सरकारी सम्पत्तियों,के अलावा मेस,कार्यालय,प्रसाधन,आरक्षी बैरकों,बंदीगृह का निरीक्षण किया।एएसपी ने अभिलेखों का विन्दुवार निरीक्षण करते हुए भूमि विवाद रजिस्टर,आगन्तुक रजिस्टर,शिकायत पंजिका,एचएस रजिस्टर में सभी प्रविष्टियां दर्ज करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर कराये जाने व उसका मोबाइल नम्बर रजिस्टर पर अंकित कराये जाने का भी निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि समय समय पर हिस्ट्रीशीटरों के गाँवो में जाकर सत्यापन भी करे जिससे यह पता रहे कि हिस्ट्री शीटर गांव में है या फिर बाहर व्य हुआ है।उन्होंने वार्षिक निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं सही मिलने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव को इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिये।इस मौके पर हेड मोहर्रिर अवधेश तिवारी,उपनिरीक्षक किरनपाल सिंह,नीरज बघेल,धारा सिंह के अलावा हेड कांस्टेबिल ब्रजेश द्विवेदी,संतोष कुमार,राजेन्द्र सिंह,शिवकुमार द्विवेदी,रमेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार,विष्णु कुमार,अमित कुमार विकास कुमार,भार्गव कुमार,कमलेश पटेल,रतन पटेल,मुलायम सिंह,सावन सिंह,श्रवण सचान व महिला आरक्षी सीमा यादव,सुमित्रा,भावना भारती, शिखा तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद रही।

Don`t copy text!