पूर्व सैनिक ने द आदर्श डिफेंस एकेडमी के तत्वाधान में मैराथन दौड़ का कराया आयोजन

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बावन/हरदोई।बावन विकास खंड के सुहेड़ी गांव में पूर्व सैनिक राहुल सिंह फौजी व एकेडमी के संचालक सौरभ पाल ने बताया दौड़ प्रतियोगिता में दूर-दूर से अलग-अलग स्थानों से तकरीबन 100 के ऊपर बच्चों ने प्रतिभाग किया और सब ने पूरे जोश और होश के साथ 1600 मीटर रनिंग पूरी करते हुए |
प्रथम स्थान पर रहे ज्ञानू सिंह, द्वितीय स्थान पर रहे सुरजीत सिंह, और तृतीय स्थान पर रहे रवि मिश्रा तीनों प्रतिभागियों मुख्य अतिथि ने मेडल, सर्टिफिकेट, और मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
तीनों प्रतिभागियों के अतरिक्त 10 बच्चो ( विभु आनंद शुक्ला, मोहन गुप्ता, अंकित सिंह, मोहित यादव, सरबजीत यादव, अजय यादव, सुमित यादव, सचिन सिंह, प्रवीण कुमार, अरुण सिंह) को मोमेंटो,सर्टिफिकेट व प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक राहुल सिंह फौजी और युवा समाजसेवी अंकित सिंह परमार उपस्थित रहे ।
भूतपूर्व सैनिक राहुल सिंह फौजी ने बच्चो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोई काम असंभव नहीं होता आप कोशिश करिए सफलता अवश्य मिलेगी पूर्व फौजी ने फिजिकल प्रैक्टिस की टिप्स देते हुए खान पान पर भी फोकस किया।वहीं युवा समाजसेवी अंकित सिंह परमार ने युवाओं में जोश भरते हुए विजेताओं को शुभकामनाएं दी और कहा मेरी नजरों में 1600मीटर दौड़ पूरी करने बाला प्रत्येक प्रतिभागी विजेता है आपकी इस हिम्मत और जज्बे का सम्मान करता हूं श्री परमार ने कहा कोशिश कर हल निकलेगा आज नहीं तो कल निकलेगा।मैराथन दौड़ की रूपरेखा राहुल सिंह फौजी, अंकित सिंह परमार, सौरभ पाल ने तय की।सहयोगी की भूमिका में सैनिक सोमेंद्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह चौहान, धर्मेन्द्र कुमार, सुमित द्विवेदी, शोभित सिंह, प्रशांत सिंह,रामजी पाल,अखिलेश पाल, जितेंद्र पाल, प्रशांत सिंह, भोला, अंकित, मोनू, अनूप, राहुल, योगेंद्र, निर्भय, विकास, अनुज, रामबहादुर, आशीष मोनू ने निभाई ।

Don`t copy text!