पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पटरंगा पुलिस ने कसी कमर

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस पंचायत चुनाव को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर कमर कस चुकी है।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने रविवार को क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील गांवों का दौरा कर जायजा लिया।

प्रभारी निरीक्षक ने मखदूमपुर,रानीमऊ,बसौढ़ी,अशरफपुर गंगरेला,सीवन,वाजिदपुर,जखौली,सरैठा आदि गांवों का भ्रमण किया।इसके अलावा पटरंगा पुलिस ने 107/116 के तहत पाबंद करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने बताया कि अब तक 931 लोगों का चालान किया जा चुका है तथा 190 लोग पाबंद होकर अपनी जमानत भी करवा चुके है।शेष नोटिसों का तामीला कराया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गांव में मनबढ़ तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है तथा ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।इसके साथ ही सम्बन्धित मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सभी सम्भावित प्रत्याशियों के साथ बैठक कर शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिये चुनावआयोग के दिशा निर्देशों को अवगत कराकर उनसे सहयोग लिया जायेगा।

Don`t copy text!