लोक अदालत की तर्ज पर हुआ बैंक अदालत का आयोजन

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व विकास वीर यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)बैंक के ग्राहकों को अपने ऋण खाते में एकमुश्त समाधान योजना का लाभ पाने के लिए जिले पर लगने वाली लोक अदालत में जाना पड़ता था और उनकी दिनभर की भागदौड़ हो जाती थी।उनकी इस समस्या को देखते हुए आर्यावर्त बैंक ने ग्राहकों की नजदीकी शाखाओं में लोक अदालत की तर्ज पर बैंक अदालत का आयोजन शुरू किया है।जहां पहुंचकर बैंक के ग्राहक अपने ऋण खाते में एकमुश्त समाधान योजना में छूट सहित अन्य सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

बुधवार को आर्यावर्त बैंक द्वारा बैंक अदालत का आयोजन किया गया।बाराबंकी जिले की खुटौली शाखा पर आयोजित बैंक अदालत में आर्यावर्त बैंक की कस्बा इचौली,खुटौली,सराय बरई,शुजागंज व सुखीपुर की शाखा ने हिस्सा लिया जहां सभी शाखाओं ने अपने अपने सेवा क्षेत्र के ग्राहकों को नोटिस के माध्यम से बुलावा भेजकर उनके ऋण खाते को आर्यावर्त स्टार संजीवनी योजना के तहत एकमुश्त समाधान योजना में छूट प्रदान कर लाभ दिया।बैंक अदालत में क्षेत्रीय कार्यालय बाराबंकी से आये बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा संचालित बैंक अदालत में ग्राहकों को आर्यावर्त स्टार संजीवनी योजना के तहत एकमुश्त समाधान योजना अंतर्गत उनके ऋण खातों में छूट प्रदान की गई।उन्होंने बताया कि लोक अदालत की तर्ज पर बैंक अदालत का आयोजन किया गया है और लोक अदालत के साथ साथ बैंक अदालत का आयोजन भी ग्राहकों की सुविधा के लिए समय समय पर किया जाएगा।इस अवसर पर आर्यावर्त बैंक शुजागंज शाखा के शाखा प्रबंधक सौरभ सिंह बघेल,सराय बरई शाखा के अनुपम कुमार शुक्ला,सुखीपुर से अशाबुल हसन,कस्बा इचौली से धर्मसिंह मीणा,खुटौली से सहायक प्रबंधक ध्रुव चंद्र जायसवाल,बैंक मित्र अमित कुमार,वीरेंद्र मौर्या,प्रदीप यादव,अनूप पांडेय,शैलेन्द्र पांडेय,पारस यादव,हौसिला यादव,धर्मराज मौर्या सहित बैंक के सम्मानित ग्राहक मौजूद रहे।

Don`t copy text!