एक माह से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त बृहस्पतिवार से होगा न्यायिक कार्य

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली में तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह के कार्य व व्यवहार को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल आम सभा की बैठक के बाद समाप्त हो गई।अब बृहस्पतिवार से सुचारु रूप से सभी न्यायालय पर न्यायिक कार्य होगा।
बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि आम सभा की बैठक में दो अधिवक्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट का प्रकरण व कई अन्य अधिवक्ताओं के प्रार्थनापत्र का चर्चा व विचार विमर्श के बाद निराकरण हो गया है।तहसीलदार के प्रकरण में एक माह से चल रही हड़ताल कैबिनेट द्वारा वापस ले ली गई है।बृहस्पतिवार से सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे।मीटिंग में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,महामंत्री वेद तिवारी,कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,अब्दुल हई खान,गया शंकर कश्यप,अली हैदर,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,शकील अहमद,अनिल शुक्ला,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,इन्द्रसेन मिश्रा,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,चंद्रेश पाण्डेय,उत्तम कुमार वर्मा,ओम प्रकाश मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!