पंचायत चुनाव: गिदरापुर की मतदाता सूची में बाहरी लोगों की दस्तक फर्जी नाम हटाये जाने की हुई शिकायत

बाराबंकी। हाल ही होने वाले पंचायत चुनाव में विजय पाने के लिए विभिन्न प्रकार के तौर तरीके अपनाये जाने लगे हैं। प्रतिद्वंदिता इस कदर परवान चढ़ी कि गैर ग्राम पंचायतों में रहने वाले दर्जनों लोगों के नाम मतदाता सूची में अंकित किये गये हैं। प्रकरण की शिकायत जिम्मेदार अफसर को की गई है। नतीजा पखवाड़ा बाद भी ज्यों का त्यों है। जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम गिदरापुर निवासी प्रदीप कुमार ने विगत माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर प्रकरण से अवगत कराया है। 30 जनवरी को दिये गये पत्र में शिकायतकर्ता ने बताया है कि गिदरापुर ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में अन्य ग्राम पंचायत के लोगों व नाबालिग के नाम दर्ज हैं। ग्राम पंचायत की मतदाता सूची प्रकाशित होने के उपरांत जानकारी हुई। शिकायतकर्ता ने ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के साथ 30 आवेदन एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कर बाहरी लोगों के नाम उक्त मतदाता सूची से हटवाये जाने की गुहार लगाई है, जिससे वोटिंग के समय पोलिंग बूथ पर विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो।

चार जनवरी को तहसीलदार से की थी शिकायत

शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने चार जनवरी को सहायक निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार को शिकायती पत्र मय साक्ष्य स्वरूप मतदाता सूची सौंपा था। कार्रवाई अभाव में पुनः 30 जनवरी को एसडीएम के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया है।

मतदाता सूची में दर्जनों फर्जी नाम शामिल

शिकायतकर्ता के मुताबिक ग्राम पंचायत गिदरापुर की मतदाता सूची में बढ़ाये गये नाम इन्द्रजीत पुत्र राम निवास, सुन्दरपाल पुत्र इन्द्रजीत, चन्द्रकेश पुत्र रामनेवाज, सोनिया, ननका, रामसजीवन पुत्र मैकू, नौमीलाल, कल्ली, रामराज, राजकुमार, शीला देवी, रामनेवाज, कलावती, बुद्धू, दरपती, कुवारे, देशराज, सुरेश, भिखना, संगीता, धर्मराज, शीला, साकेत शरन, कीर्ति, शिववरन, सरिता, रामसजीवन पुत्र कालीदीन, नीलम, फूलचन्द्र, दिलीप, सुरेन्द्र व बुलाला समेत दर्जनों नाम शामिल हैं।

 

एसडीएम उवाच

अभी मतदाता सूची जारी नहीं हुई है। शिकायत की गई है तो सम्बंधित अधिकारी द्वारा जांच कराकर नाम हटाये जायेंगे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!