टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्तार ने किया उद्घाटन

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरयाबाद राबंकी।7874257456

मसौली बाराबंकी। कस्बा बड़ागांव स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम में पूर्व विधायक स्व. रिजवान उर रहमान किदवाई की स्मृति में आयोजित टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन हरख ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुख्तार शाह ने फीता काटकर किया। उदघाटन पश्चात लोगो से रूबरू होते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुख्तार शाह ने कहा कि पूर्व विधायक स्व. रिजवान उर रहमान किदवाई की यादों को ताजा करने के लिए आयोजित टूनामेंट उनके प्रति सच्ची खिराजे अकीदत है। ऐसे आयोजनों से लोगो को उनके व्यक्तित्त्व की जानकारी नई पीढ़ी के लोगो को मिलती है। पूर्व विधायक स्व. रिजवान उर रहमान किदवाई के पुत्र एव वरिष्ठ कांग्रेस नेता महबूब उर रहमान किदवाई ने कहा कि आयोजको ने मेरे अब्बा मरहूम के नाम टूनामेंट आयोजित कर जो यादे ताजा की है हम उन्हें शुक्रिया अदा करते हैं।और ऐसे आयोजनों से गावो की प्रतिभाओं में निखार आता है। पूर्व प्रधान आलम शाह ने कहा कि खेलों के आयोजन में आपसी भाईचारा का संदेश मिलता है इसमें सभी जात धर्म के बच्चे प्रतिभाग में हिस्सा लेकर गांव का नाम रोशन करते है। इमाद किदवाई एव इस्लाम अंसारी की एम्पायरी में टूर्नामेंट का उदघाटन मैच कस्बा जैदपुर एव रौजा बड़ागांव के बीच खेला गया जिसमें जैदपुर टीम के कप्तान मुख्तार शाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 171 रन बनाये जिनका पीछा करते हुए रौजा बड़ागांव के कप्तान जमीर खान की टीम मात्र 94 रन पर ही आल आउट हो गयी। जैदपुर टीम के बल्लेबाज अमन ने 73 रन की बल्लेबाजी कर मैन ऑफ द मैच घोषित हुए जिन्हें समाजसेवी मिस्वा उर रहमान किदवाई ने बल्ला देते हुए सम्मानित किया वही जैदपुर के गेंदबाज कांटा ने 8 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। दूसरा मैच कस्बा बंकी एव बांसा के बीच खेला गया जिसमें बांसा टीम के कप्तान सतीश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की बदौलत 174 रन का स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए बंकी टीम के कप्तान तौफीक की टीम मात्र 101 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच का इनाम बांसा कप्तान सतीश को दिया गया। इस मौके पर टूनामेंट आयोजक, मो. आलम शाह, दानिश किदवाई सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरयाबाद राबंकी।7874257456

Don`t copy text!