वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ कलश यात्रा

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

मसौली बाराबंकी। कस्बा सफदरगंज स्थित भवानी बाग दुर्गा मन्दिर में विश्व कल्याण के लिए आयोजित हो रहे 11 दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ से पूर्व गुरुवार को धूमधाम और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ कलश यात्रा निकाली गई। सफदरगंज कस्बे में गुरुवार को सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलशो को धारण करके भव्य कलश यात्रा का आरम्भ भवानी बाग दुर्गा मन्दिर से चलकर कस्बा स्थित हनुमान मन्दिर कुड़ी स्थित बाबा धीरा मामा मन्दिर होते हुए निद्धेश्वर महादेव मन्दिर पहुंची। भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद कलश आगे बढते हुए कल्याणी नदी के तट पर पहुंच कर कलशो में पावन जल धारण किया। धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा में डीजे की धुन पर भक्तों ने थिरकते हुए खूब जयकारे लगाए। अयोध्या के रसिक भवन से पधारे कथावाचक गोपाल शास्त्री महाराज ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण से वातावरण आध्यात्मिक हो उठा। कलश यात्रा कल्याणी नदी के तट से चलकर पुनः विष्णु महायज्ञ की वेदियो पर पहुंची कलशो के पावन जल से सभी ने आत्म शुद्धि कर कलशो को स्थापित किया। आचार्य पं विजय तिवारी ने बताया कि यज्ञ का ऋषि मुनियों के समय से विशेष महत्व है। यज्ञ में वैदिक मंत्रोंरोच्चार से देवता स्वर्ग से धरती पर विराजमान होते हैं। कलश स्थापना के बाद भवानी बाग दुर्गा मन्दिर में राजकपूर उर्फ राजू जायसवाल ने सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। कलश यात्रा के दौरान समाजसेवी अमित गुप्ता श्री मती पूनम चैधरी, मनोज शर्मा, संत प्रसाद यादव, प्रदीप राठौर, बन्टू महाराज, निवर्तमान ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत, राजेश जायसवाल, गुड्डू हलवाई, विनीत जायसवाल सहित चैकी प्रभारी रामपुर कटरा महिला आरक्षियों के साथ मौजूद रही।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!