कैसरगंज में खुलेआम होता है जुआ: चंदन गुप्ता -स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान!

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330

-जुआरियों के हौसले से नौजवानों का भविष्य बरबाद!

बहराइच। कैसरगंज क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के संरक्षण में ही खिलवाया जाता है जुआ और तयशुदा रकम लेकर बाकायदा सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। खुफिया विभाग व पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने से दिन प्रतिदिन बढ़ती जा ही जुआरियों की संख्या। कई सफेदपोश भी आते हैं करेंसी बढ़ाने। जुआरियों के बढ़ते हौसलों के कारण नौजवानों का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है। जुआरियों के मकड़जाल में फंसकर कई युवा चोरी, डकैती छिनैती आदि की घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम। क्षेत्र में लगातार पढ़ रहा है अपराध का ग्राफ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजसेवी चंदन गुप्ता निवासी जरवल कस्बा, जिला बहराइच ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि थाना कैंसरगंज जनपद बहराइच के अंतर्गत ग्राम महावीरन में पिछले कई वर्षों से बहुत बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। यह जुआ कैंसरगंज के हल्का सिपाही की देख रेख में बकायादा सेटिंग-गेटिंग के खेल से होता है जिसके लिए हल्का सिपाही 5000 रुपये से अधिक प्रतिदिन के हिसाब से वसूली करते हैं। जुआ खिलाने वालों का विशाल नेटवर्क है। जरिये व्हाट्सअप, फोन द्वारा लोकेशन में चेंज करके स्थान का परिवर्तन भी किया जाता है। चर्चित जुआ में गोंडा बहराइच करनैलगंज बाराबंकी व प्रदेश के अन्य कई जनपदों से बड़े-बड़े जुआरी अपनी लग्जरी गाड़ियों से आते-जाते हैं और जुआ खेलकर चले जाते हैं। पुलिस संरक्षण में चल रहे जुआ विगत कई वर्षों से हो रहा है जिसमे कैसरगंज की हल्का पुलिस मिली हुई है। इस जुआ के अड्डे की खास बात यह है कि यहां से जुआरी कभी पकड़े नहीं जाते हैं, पुलिस मौके पर आती है और अपना काम निष्ठापूर्वक पूरा करके चली जाती है। इस सम्बंध क्षेत्र के निवासियों व समाजसेवी चंदन गुप्ता ने मुख्यमंत्री को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर मामले की उच्च स्तरीय जांच व दोषी जनों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। जिले के खुफिया विभाग की नजर से भी बच रहे हैं जुआरी।

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआरियों के बढ़ते कृत्य के कारण क्षेत्र में चोरी, डकैती, छिनैती की घटनाएं लगतार बढ़ रही है, किन्तु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न होने से इनका नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है। कई रसूखदार भी आते हैं करेंसी से करेंसी बढ़ाने। उच्च स्तरीय जांच से जुआरियों के हौसलों को ध्वस्त किया जा सकता है। किन्तु स्थानीय पुलिस की शिथिलता के कारण क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त है।
अब देखना है कि क्या पुलिस के संरक्षण में इसी तरह जुआ का धंधा चलता रहेगा या कोई कार्यवाही होगी, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330

Don`t copy text!