मालदीव के समंदर किनारे टू पीस में दिखीं शिल्पा शेट्टी
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330
दिला रहीं ‘चुरा के दिल मेरा गोरिया चली रे’ गाने की याद
मुंबई। शिल्पा शेट्टी ने मालदीव से एक बेहद ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है, जो उनके सॉन्ग ‘चुरा के दिल मेरा गोरिया चली’ की याद दिला रहा है। इस तस्वीर में शिल्पा का अंदाज ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के इसी गाने वाले लुक से काफी मिलता-जुलता दिख रहा है। शिल्पा शेट्टी मालदीव की इस तस्वीर में टू पीस में नजर आ रही हैं, जिसमें वह ऐनिमल प्रिंट वाली ऐसी ही ड्रेस में नजर आई थीं। इस तस्वीर में शिल्पा समंदर किनारे बैठी बीच का मजा लेती दिख रही हैं।
Related Posts