भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच शास्त्री को लगा कोविड-19 टीका
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330
अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को यहां के अपोलो अस्पताल में कोविड-19 टीका लगाया गया है। टीके की पहली डोज के बाद शास्त्री ने चिकित्सा पेशेवरों का आभार व्यक्त किया। शास्त्री ने टीका लगवाते हुए अपनी तस्वीर भी ट्विटर हैंडल पर साझा भी की है। इस तस्वीर में वह टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं, वहीं नर्स पीपीई किट पहनकर उन्हें टीका लगाती हुई नजर आ रही है। इस अवसर पर शास्त्री ने ट्वीट किया, ”कोविड-19 टीके का पहला चरण हुआ है। इस महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को मेरा धन्यवाद। अहमदाबाद में कांताबेन और उनकी अपोलो की टीम से काफी प्रभावित हुआ, जिस तरह से वह कोविड-19 टीकाकरण को पूरा करने में लगे हैं।” अब देखना होगा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कब टीका लगाया जाएगा। अभी भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद में है, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ 4 मार्च से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला खेलना है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सोमवार को टीका लगाया गया था। प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में यह टीका लगाया गया।
Related Posts