सरदार पटेल के नख्शे कदम पर चल रहे है नरेन्द्र मोदी: उपेन्द्र रावत लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बराबंकी। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक अखंड़ भारत के निर्माता, राष्ट्र शिल्पी, भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। लखनऊ रोड स्थित पटेल तिराहे पर सांसद भाजपा उपेंद्र सिंह रावत व रामनगर विधायक शरद अवस्थी तथा भाजपा वरिष्ठ नेता हर्षित वर्मा, अजीत वर्मा ‘गुड्डू‘ ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर फूलों का हार चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पटेल तिराहे पर तहरी भोज का आयोजन किया गया। तहरी भोज मे ससंद उपेन्द्र रावत ने लौह पुरुष सरदार पटेल की जिन्दगी पर रौशनी डालते हुये कहा कि सरदार पटेल ने भारत को नई दिशा देते हुये देश को तरक्की दी है। ससंद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सरदार पटेल के नख्शे कदम पर चलते हुये पूरी दुनिया मे लौह मनवाया दिया है यही वजह है की विदेशी कम्पनी हिंदुस्तान मे कम्पनी लगा रही है जिससे देश के नवजवानो को रोजगार मिलेगा। रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने कहा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कई विकास कार्य कराये है मुखमन्त्री ने हिन्दू मुस्लिम को साथ लेकर चल रहे है। विधायक ने आगे कहा की जबसे प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनी है तबसे बड़े बड़े अपराधियो प्रदेश को छोड़कर चले गये है। उन्होने सपा कांग्रेस बसपा पर तिखा वार करते हुये कहा की ये सारी पार्टियाँ वोट बैक रजनीति करते है। भाजपा नेता हर्षित वर्मा ने कहा एक दो राज्य को छोड़कर पुरे हिंदुस्तान मे भाजपा की सरकारे चल रही है ये सब मोदी जी का करिश्मा है। भाजपा युवा नेता अजीत वर्मा ने तहरी भोज के दौरान अपनी बात रखते हुये बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी धर्मों को साथ लेकर काम किया है एनआरसी पर बोलते हुवे श्री वर्मा ने कहा की लोकसभा मे अमित शाह ने बडी खूबसूरती से बील पास कराया है। उन्होंने कहा एनआरसी से मुसलमानो को डरने की जरूरत नही है। इस मौके पर महामंत्री, विस्वनाथ वर्मा, सतीश वर्मा, विवेक वर्मा, असीष वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी